Ajinkya Rahane: टीम इंडिया के प्लान से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में एक के बाद एक तूफानी पारियां खेल खलबली मचा दी है. विदर्भ और आंध्रा को कूटने के बाद रहाणे ने बड़ौदा के खिलाफ भी तूफानी पारी खेल डाली. बदकिस्मती से शतक से महज 2 रन से चूक गए. रहाणे ने लगातार 3 लगातार अर्धशतकीय पारियां खेली और तीनों बार ही वह शतक से चूक गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ौदा के खिलाफ मचाई तबाही


अजिंक्य रहाणे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछली 6 पारियों में उन्होंने 5 अर्धशतक ठोके हैं. उन्होंने टी-20 बड़ौदा के खिलाफ 98 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे. उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने 6 विकेट से मुकाबला जीतकर फाइनल में जोरदार एंट्री कर ली है. मुंबई के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल विकेट चटकाते हुए बड़ौदा को सात विकेट पर 158 रन पर रोक दिया था. 


3 पारियों में 3 फिफ्टी


अजिंक्य रहाणे की पिछली 3 पारियों की बात करें तो उन्होंने लगातार तीन अर्धशतक लगाए हैं. रहाणे के बल्ले से 95, 84 और 98 रन की पारियां निलकी हैं. उन्होंने तीनों पारियों में मिलाकर कुल 12 छक्के जबकि 30 चौके लगाए हैं. सेमीफाइनल मैच में रहाणे ने महज 56 गेंद में 98 रन ठोके और टीम ने महज 17.2 ओवर में ही मुकाबले को जीत फाइनल में जगह बनाई.


ये भी पढ़ें.. टी20 सीरीज के बीच पाकिस्तान को झटका, स्टार प्लेयर ने अचानक लिया संन्यास, वर्ल्ड कप दे गया 'जख्म'


गेंदबाज ने नहीं बनने दिया शतक


अजिंक्य रहाणे शतक से महज 2 रन दूर थे और टीम को भी जीत के लिए 2 ही रन की दरकार थी. लेकिन गेंदबाज अभिमन्यु राजपूत ने शायद जानबूझकर वाइड गेंद फेंकी, जिससे स्कोर बराबर हो गया. स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने इस गेंद के बाद नाराजगी में हूटिंग की लेकिन रहाणे अगली गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में आउट हो गये. पिछली 3 पारियों में 2 बार रहाणे नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए हैं.