IND vs WI: भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रहाणे? `BCCI` के ट्वीट ने अचानक मचा दिया तहलका
IND vs WI, News: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले `BCCI` के एक ट्वीट ने अचानक तहलका मचा दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ये लिखा है कि अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई.
IND vs WI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 12 जुलाई से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 'BCCI' के एक ट्वीट ने अचानक तहलका मचा दिया है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें ये लिखा है कि अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. अजिंक्य रहाणे को वेस्टइंडीज में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई. अजिंक्य रहाणे की जगह प्रियंक पांचाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया से जोड़ा गया है.
भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रहाणे?
'BCCI' के इस ट्वीट को देखते ही फैंस के होश उड़ गए कि आखिरी ये कैसे और क्या हो गया. अचानक टीम इंडिया के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे कैसे भारत और वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं. दरअसल, इस ट्वीट को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. सोशल मीडिया पर 'BCCI' के इस ट्वीट के वायरल होते ही फैंस को लगा कि अजिंक्य रहाणे वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी 2 मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं, लेकिन सच्चाई तो कुछ और ही है. बता दें कि ट्विटर पर 'BCCI' के नाम से जो ट्वीट वायरल हो रहा है, वह दरअसल एक फेक अकाउंट है. ये ट्वीट @BCCI_in नाम के अनवैरिफाइड ट्विटर हैंडल से किया गया है. वहीं, BCCI का वैरिफाइड ट्विटर हैंडल @BCCI के नाम से है.
'BCCI' के ट्वीट ने अचानक मचा दिया तहलका
अजिंक्य रहाणे पूरी तरह से फिट हैं और वह वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई 2023 से शुरू हो रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिट हैं. बता दें कि 18 महीने तक टीम इंडिया से बाहर रहने के बाद अजिंक्य रहाणे को अचानक वापसी करने पर BCCI ने भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया. 35 साल के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे डेढ़ साल तक भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे थे. साल 2021 में अजिंक्य रहाणे से भारतीय टेस्ट टीम की उपकप्तानी छीन ली गई थी. सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 12 जुलाई से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को एक बार फिर भारतीय टेस्ट टीम का उपकप्तान बना दिया.
रहाणे इस वजह से फिर बने टीम इंडिया के उपकप्तान
जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के बाद अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम से ड्रॉप भी कर दिया गया. अजिंक्य रहाणे ने इसके बाद हार नहीं मानी और रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में शानदार प्रदर्शन कर IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टेस्ट टीम में वापसी की. इस महीने 7 जून 2023 से खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अजिंक्य रहाणे को भारतीय टेस्ट टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस खिताबी मुकाबले में भले ही टीम इंडिया हार गई, लेकिन अजिंक्य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन कर पहली पारी में 89 रन और दूसरी पारी में 46 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे को सेलेक्टर्स ने इसी बात का इनाम देते हुए वापस टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया.