Ajinkya Rahane: भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) से बाहर चल रहे स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से जुड़ी एक बड़ी खबर  सामने आई है. इस अनुभवी बल्लेबाज को 23 नवंबर से 5 दिसंबर तक होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) के लिए मुंबई का कप्तान बनाया गया है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को इसकी जानकारी दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वापसी की राह पर ये बॉलर


तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे टखने की सर्जरी के बाद ठीक होने की राह पर हैं. 29 साल के तुषार ने आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया. इस साल की शुरुआत में मुंबई की रणजी ट्रॉफी सफलता में अहम भूमिका निभाई. उम्मीद है कि 23 जनवरी से शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण में वह टीम से जुड़ेंगे. देशपांडे की वापसी से मुंबई के तेज गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, जिसमें शार्दुल ठाकुर, जुनैद और मोहित जैसे मजबूत खिलाड़ी शामिल हैं.


अधिकारी ने दिया अपडेट


मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) के अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, 'अजिंक्य एसएमएटी में हमारी टीम की अगुवाई करेंगे. वह अच्छी तरह से टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. हमने ईरानी कप के साथ-साथ मौजूदा रणजी सीजन में भी अच्छे नतीजे हासिल किए हैं. तुषार बेंगलुरु के एनसीए में ठीक हो रहे हैं और रणजी ट्रॉफी के दूसरे चरण के लिए वापसी करेंगे, जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है. हम तुषार, शार्दुल, जुनैद और मोहित जैसे अपने मुख्य खिलाड़ियों के साथ बने हुए हैं.'


मुंबई की एसएमएटी टीम के लिए सबसे बड़ी बात पृथ्वी शॉ की वापसी है. 25 साल के पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए पांच टेस्ट, छह वनडे और एक टी20 मैच खेले हैं. फिटनेस और अनुशासन से जुड़े मुद्दों के कारण उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम से बाहर रखा गया था.


मुंबई की संभावित टीम 


पृथ्वी शॉ, आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, श्रीराज घरत, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, सूर्यांश शेडगे, ईशान मूलचंदानी, सिद्देश लाड, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), आकाश आनंद (विकेटकीपर), साईराज पाटिल, आकाश पारकर , शम्स मुलानी, हिमांशुसिंह, सागर छाबड़िया, शार्दुल ठाकुर, मोहित अवस्थी, सिल्वेस्टर डिसूजा, रॉयस्टन डायस, योगेश पाटिल, हर्ष तन्ना, इरफान उमैर, विनायक भोईर, कृतिक हनागावडी, शशांक अतार्डे, जुनैद खान.


(एजेंसी इनपुट के साथ)