टी20 कप्तान बनने की रेस से क्यों कट गया हार्दिक पांड्या का पत्ता? चीफ सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
Ajit Agarkar Press Conference: सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दो, चार और सात अगस्त को वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे.
Team India: चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के मुताबिक जब हार्दिक पांड्या पर तरजीह देकर सूर्यकुमार यादव को टी20 टीम की कप्तान बनाने का फैसला किया गया तो फिटनेस, ड्रेसिंग रूम से फीडबैक और लगातार उपलब्धता उनके पक्ष में रही. अजीत अगरकर भारत के श्रीलंका दौरे से पहले हेड कोच गौतम गंभीर के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात कर रहे थे. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलने हैं.
क्यों कट गया हार्दिक पांड्या का पत्ता?
अजीत अगरकर ने कहा, ‘फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जिसके अधिक समय उपलब्ध रहने की संभावना हो. वह सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाजों में से एक है और कप्तान के रूप में उसके सभी मैचों में खेलने की संभावना है. हमें लगता है कि वह कप्तान बनने का हकदार है और हम देखेंगे कि वह इस भूमिका में कैसे फिट बैठता है.’
चीफ सेलेक्टर ने किया बड़ा खुलासा
स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में अजीत अगरकर ने कहा, ‘हार्दिक जैसा टैलेंट मिलना मुश्किल है और फिटनेस मिलना भी मुश्किल है. हमारे पास थोड़ा और समय है और हम कुछ चीजों पर गौर कर सकते हैं. फिटनेस एक स्पष्ट चुनौती थी और हम ऐसा खिलाड़ी चाहते थे जो अधिक समय उपलब्ध हो. हमने ड्रेसिंग रूम से भी सामान्य फीडबैक लिया है.’
राहुल की अनदेखी पर तोड़ी चुप्पी
पूर्व उपकप्तान लोकेश राहुल की अनदेखी पर अजीत अगरकर ने कहा, ‘जब राहुल को बाहर किया गया तो मैं वहां नहीं था.’ श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज 27 जुलाई से शुरू होगी. उसके बाद 28 और 30 जुलाई को दो अन्य टी20 मैच होंगे. सभी मैच पल्लेकले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.
रोहित शर्मा होंगे वनडे कप्तान
सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की अगुवाई करेंगे. इसके बाद कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दो, चार और सात अगस्त को वनडे मैच खेले जाएंगे. टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल मैचों से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा वनडे टीम के कप्तान होंगे.