गाबा: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड की टीम इस मुकाबले में कहीं ठहर ही नहीं सकी और मुकाबला हार गई. ऑस्ट्रेलिया के एक धाकड़ खिलाड़ी ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया है. अब इस खिलाड़ी ने एक बड़ा बया दिया है. 


इस क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (Alex Carey) ने गाबा टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. पहले पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टिम पेन की जगह लेने वाले कैरी ने इंग्लैंड पर अपनी टीम की नौ विकेट की जीत में आठ कैच पकड़े, टेस्ट डेब्यू पर एक विकेटकीपर के लिए सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड भी बना दिया. कैरी ने कहा है, 'एक विकेटकीपर के रूप में टीम के लिए अच्छा करता रहूंगा, मैं बल्लेबाजी में भी तेज गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर खेलने की कोशिश करता रहूंगा. अगला टेस्ट मैच एडिलेड में खेला जाएगा, जहां गुलाबी गेंद काफी घुमेगी. वहां गाबा जैसा उछाल नहीं मिलेगा.'


डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड की शानदार पारी


ऑस्ट्रेलिया की जीत मे डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई थी. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 425 रन का स्कोर बनाया था जिसमें डेविड वॉर्नर ने 94 रन बनाए तो वहीं ट्रेविस हेड ने शानदार 152 रन बनाकर इंग्लैंड की टीम को मैच से बाहर कर दिया था. बता दें कि इंग्लैंड की पहली पारी केवल 147 रन पर आउट हुई थी जिसमें कप्तान कमिंस ने 5 विकेट निकाले थे. वहीं, इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 297 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को गाबा टेस्ट मैच जीतने के लिए सिर्फ 20 रनों का लक्ष्य मिला था. 


नाथन लियोन ने किया ऐतिहासिक कारनामा


एशेज के पहले टेस्ट मैच में नाथन लियोन ने एक बड़ा कारनाम कर दिया है. गाबा टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 4 विकेट लिए, इस दौरान उन्होंने अपने करियर में 400 टेस्ट विकेट भी पूरे किए. लियोन ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट में 400 विकेट हासिल करने वाले तीसरे गेंदबाज बने तो वहीं ओवरऑल 17वं गेंदबाज हैं.