रोहित, कोहली या राहुल...ऑस्ट्रेलिया में कौन बेस्ट? कंगारूओं के खिलाफ खूंखार हो जाता है ये बल्लेबाज, रनों की करता है बारिश
Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में वापसी करने पर है. 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. भारत लगातार 3 टेस्ट मैच हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया है.
Border Gavaskar Trophy: न्यूजीलैंड के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद अब टीम इंडिया की नजर ऑस्ट्रेलिया में वापसी करने पर है. 22 नवंबर को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत होगी. भारत लगातार 3 टेस्ट मैच हारकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में पहले से दूसरे स्थान पर खिसक गया है. अब उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 से 4 मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी. भारत के पास एक भी मैच हारने का ऑप्शन नहीं है.
होमग्रांउड पर फेल हुए दिग्गज
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले भारत के दिग्गज बल्लेबाजों से ऑस्ट्रेलिया में बड़ी-बड़ी पारियों की उम्मीद है. कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की तिकड़ी होमग्राउंड पर बुरी तरह फेल रही. राहुल को तो पहले ही मुकाबले के बाद बाहर कर दिया गया था. हालांकि, अब उन्हें अन्य खिलाड़ियों से पहले ही विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के साथ ऑस्ट्रेलिया भेजा जा रहा है. वह इंडिया ए के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट मैच में खेलेंगे. राहुल को प्रैक्टिस का पर्याप्त मौका मिलेगा. ऐसे में उनका पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना तय माना जा रहा है.
हम आपको यहां ऑस्ट्रेलिया में इन तीन दिग्गज खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में यहां बता रहे हैं.
रोहित शर्मा: कप्तान रोहित के लिए होमग्राउंड पर पिछले 5 टेस्ट मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे. वह 10 पारियों में सिर्फ एक ही अर्धशतक लगा पाए हैं. उनके खाते में पिछली 10 पारियों में कुल 133 रन ही हैं. रोहित का स्कोर क्रमश: 6, 5, 23, 8, 2, 52, 0, 8, 18, 11 रहा है. खराब फॉर्म में चल रहे हिटमैन के लिए वापसी आसान नहीं होगी. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 7 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 14 पारियों में 31.38 की औसत से 408 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं. रोहित अपने इस रिकॉर्ड को और ज्यादा बेहतर बनाना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खत्म होगा इन 4 खिलाड़ियों का टेस्ट करियर? गर्दन पर लटकी तलवार
केएल राहुल: विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ एक ही मैच में मौका मिला है. वह बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में खाता नहीं खोल पाए थे. इसके बाद दूसरी पारी में वह 12 रन बनाकर आउट हो गए थे. राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 16 और नाबाद 22 रन बनाए थे. कानपुर टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 68 रन बनाए थे. इसके बावजूद सिर्फ एक ही मैच में फेल होने के बाद उन्हें बाहर कर दिया गया था. राहुल ने अपने करियर में 53 टेस्ट मैचों में 33.87 की औसत से 2981 रन बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान 20.77 की औसत से सिर्फ 187 रन बनाए हैं. इस बल्लेबाज के नाम एक शतक है. राहुल के पास ऑस्ट्रेलिया में अपने इस खराब रिकॉर्ड को सुधारने का यह एक आखिरी मौका होगा.
ये भी पढ़ें: 'राहुल द्रविड़ की याद...', भारत की हार पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, गौतम गंभीर पर उठाए सवाल
विराट कोहली: भारत का यह दिग्गज बल्लेबाज अपने टेस्ट में करियर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी सफल हुआ है. कोहली ने 25 मैचों में 47.48 की औसत से 2042 रन बनाए हैं. उनके नाम 8 शतक और 5 अर्धशतक हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनके प्रदर्शन की बात करें तो 13 मैचों की 25 पारियों में 54.08 की औसत से 1352 रन बनाए हैं. उनके नाम 6 शतक और 4 अर्धशतक हैं. उनके रिकॉर्ड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि होमग्राउंड पर पिछली 10 पारियों में 192 रन बनाने वाला यह बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में तहलका मचा सकता है. यह टीम विराट के लिए हमेशा फेवरेट रही है और उन्होंने जमकर कंगारूओं के खिलाफ रन बरसाए हैं. इस बार उनके सामने अपने करियर को बचाने की चुनौती है. ऐसे में वह अपना तूफानी अंदाज फिर से दिखाना चाहेंगे.