Sanjana Ganesan ने पोस्ट की Sunset Photo, Jasprit Bumrah को सूझी शरारत
क्रिकेट (Cricket) की दुनिया के सेलिब्रिटी कपल जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. शादी के बाद ये दोनों इंस्टाग्राम पर खुलकर इश्क का इजहार करते हुए नजर आए.
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 15 मार्च 2021 को फेमस स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद संजना एक बार फिर सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई हैं. उन्होंने अब थ्रोबैक फोटो शेयर किया है.
समंदर में संजना, फोटोग्राफर बने बुमराह
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने इंस्टाग्राम फोटो पोस्ट की है जिसमें वो समंदर के गहरे पानी के बीच नजर आ रही हैं, उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कुछ यादें पूरी जिंदगी जितनी अहम होती हैं.' इसपर उनके पति जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) शरारत करते हुए कमेंट किया, 'वाह, जिस शख्स ने ये तस्वीर क्लिक की है वो सचमुच में लाजवाब है.'
VIDEO