नई दिल्ली: आईपीएल (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से खेलने वाले ताबड़तोड़ ऑलरांउडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) आज कल अपनी नेशनल टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं. इसी बीच रसेल कुध मजेदार पल भी बिताते हुए नजर आए. रसेल ने इसी बीच अपनी टीम के खिलाड़ियों के बारे में दुनिया को कई बातें भी बताई हैं. 


रसेल ने खोले राज 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने अपने टीम के खिलाड़ियों के बारे में कई राज भी खोले हैं. क्रिकेट वेस्टइंडीज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें रसेल बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं. रसेल ने अपनी टीम के कप्तान कीरोनपोलार्ड के बारे में बात करते हुए कहा कि वो बहुत सीरियस इंसान हैं लेकिन उनके साथ रहने में मजा आता है. वहीं रसेल ने निकलस पूरण को लेकर कहा कि वो नई-नई चीजें जानने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. 


मजाक करने पर रोने लगता ये खिलाड़ी


इसी बीच रसेल (Andre Russell) ने मजाक में बताया कि उनकी टीम में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो मजाक करने पर रोने लग जाता है. उन्होंने कहा आंद्रे फ्लेचर (Andre Fletcher) हमेशा बात करता रहता है. लेकिन जब भी उसका मजाक उड़ाओ तो वो रोने लग जाता है. वहीं क्रिस गेल के बारे में बात करते हुए रसेल ने कहा कि वो टीम मैन हैं और उनसे काफी कुछ सीखा जा सकता है. 


केकेआर के लिए खेलते हैं रसेल 


आईपीएल (IPL) में आंद्रे रसेल (Andre Russell) लंबे समय से आंद्रे रसेल शाहरुख खान की केकेआर के लिए खेलते हैं. दुनिया का बड़े सा बड़ा गेंदबाज भी रसेल के आगे गेंदबाजी करने में खौफ खाता है. वहीं गेंदबाजी में रसेल कमाल दिखाते हैं. वो मौजूदा समय के ताबड़तोड़ ऑलराउंडर हैं.