Anjum Chopra on KS Bharat: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 (WTC 2023) के फाइनल में टीम इंडिया को एक बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने बतौर विकेटकीपर केएस भरत (KS Bharat) को प्लेइंग 11 में शामिल किया था. लेकिन केएस भरत (KS Bharat) इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रहे. ऐसे में केएस भरत (KS Bharat) को आने वाले समय में भारतीय टेस्ट टीम में मौका मिलना चाहिए या नहीं इस पर एक दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केएस भरत को टीम से कर देना चाहिए बाहर?


पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर अंजुम चोपड़ा (Anjum Chopra) ने केएस भरत (KS Bharat) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. अंजुम चोपड़ा का मानना है कि आने वाले समय में केएस भरत (KS Bharat) को कुछ और मौके मिलने चाहिए. न्यूज18 से बातचीत करते हुए अंजुम चोपड़ा ने कहा, 'इस बात में कोई दो राय नहीं कि टीम इंडिया ऋषभ पंत को मिस कर रही है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि केएस भरत को टीम से बाहर करना ठीक है. केएस भरत का मुख्य काम विकेटकीपिंग करना था, जो उसने बेहतरीन तरीके से किया. मुझे नहीं लगता है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में केएस भरत की बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.'


दोनों पारियों में किया फ्लॉप प्रदर्शन


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में केएस भरत यूं तो ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में खेल रहे थे, लेकिन जिम्मेदारी उन पर काफी थी. अपने करियर का 5वां टेस्ट खेलने उतरे केएस भरत बल्लेबाजी में तो बिलकुल ही फ्लॉप रहे. उन्होंने पहली पारी में 15 गेंदों का सामना करते हुए केवल 5 रन बनाए. स्कॉट बोलैंड ने उन्हें तब बोल्ड किया. दूसरी पारी में भी वह नंबर-7 पर बल्लेबाजी को उतरे और 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इस बार उन्होंने 41 गेंदों का सामना किया और 2 चौके जड़े.


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला डेब्यू मैच


केएस भरत को आईपीएल 2023 से पहले बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में खेलने का मौका मिला था. केएस भरत (KS Bharat) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 8, 6, 23(नाबाद), 17, 3 और 44 रनों के स्कोर ही बना पाए थे. केएस भरत (KS Bharat) ने 4 मैचों में एक भी अर्धशतक नहीं जड़ सके थे. भरत को पिछले एक साल से ऋषभ पंत के बैकअप के रूप में तैयार किया जा रहा था और वह भारत ए टीम के नियमित सदस्य रहे हैं.