IND vs SA 1st ODI, Arshdeep Singh: भारत के युवा तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और आवेश खान (Avesh Khan) ने रविवार को जोहानिसबर्ग में धमाल मचा दिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे (India-South Africa) में इन दोनों ने मिलकर 9 विकेट लिए और मेजबानों की पारी 27.3 ओवर में महज 116 रन पर समेट दी. फिर भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एक विकेट स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

116 रन पर सिमटी SA की पारी


जोहानिसबर्ग में सीरीज के शुरुआती वनडे में साउथ अफ्रीका के कप्तान ऐडन मार्कराम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि उनका ये फैसला भारतीय गेंदबाजी के चक्कर में भारी पड़ गया. अर्शदीप ने टीम के शुरुआती 4 विकेट 52 रन तक ले लिए, फिर आवेश ने अगले 4 विकेट लिए जिससे स्कोर 8 विकेट पर 73 रन हो गया. इसके बाद अर्शदीप ने अपना 5वां विकेट एंडिल फेहलुकवायो (33) के तौर पर लिया, जो टीम के टॉप स्कोरर भी बने. कुलदीप यादव ने नांद्रे बर्गर (7) को बोल्ड कर टीम की पारी समेट दी.


ऐसा करने वाले पहले पेसर


घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करने वाले अर्शदीप ने इसी के साथ वनडे इंटरनेशनल में अपने विकेटों का खाता शानदार अंदाज में खोला. वह इससे पहले तक 3 वनडे मैचों में कोई विकेट नहीं ले पाए थे. उन्होंने इस मुकाबले में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. आवेश ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए, लेकिन उन्होंने अपने 8 में से 3 ओवर मेडन फेंके. मेजबान टीम के 3 बल्लेबाज तो खाता नहीं खोल पाए. अर्शदीप सिंह पहले भारतीय पेसर बने हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट अपने नाम किए. 


खास लिस्ट में बनाई जगह


प्लेयर ऑफ द मैच बने युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने इसी के साथ एक खास लिस्ट में जगह बनाई. वह सुनील जोशी, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. जोशी ने 1999 में नैरोबी में महज 6 रन देकर 5 विकेट लिए थे. फिर चहल ने 2018 में (सेंचुरियन) 22 रन देकर 5 विकेट लिए. जडेजा ने इसी साल कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच में 33 रन देकर 5 विकेट झटके थे. अब अर्शदीप का नाम भी इस स्पेशल लिस्ट में आ गया है.