Team India vs South Africa: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तनी में टीम इंडिया को दूसरे मैच में भी हार का सामना करना पड़ा. साउथ अफ्रीका (South Africa) ने लगातार दूसरे मैच में जीत दर्ज कर 2-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया के लिए अगला मैच करो या मरो जैसा होगा, ऐसे में टीम की प्लेइंग XI में कई बदलाव हो सकते हैं.


टीम में इस खिलाड़ी की हो सकती है एंट्री


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच तीसरा टी20 मैच 14 जून को खेला जाएगा. इस मैच में ऋषभ पंत एक युवा तेज गेंदबाज को मौका दे सकते हैं जो टीम इंडिया की डूबती नैया को बचा सकता है, ये युवा तेज गेंदबाज और कोई नहीं बल्कि अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) हैं. अर्शदीप सिंह आईपीएल 2022 में बड़े-बड़े बल्लेबाजों पर भारी पड़े थे, वे टीम इंडिया में पहले मौका का इंतजार कर रहे हैं.


सटीक यॉर्कर गेंद फेंकने में माहिर


तीसरे टी20 में टीम इंडिया के सामने सीरीज बचाने की चुनौती होगी. इस चुनौती से पार पाने के लिए ऋषभ पंत टीम में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू करने का मौका दे सकते हैं. अर्शदीप आखिरी के ओवर्स में काफी घातक गेंदबाज साबित होते हैं और सटीक यॉर्कर उनका बड़ा हथियार है. ये खिलाड़ी आने वाले मैचों में टीम के लिए एक बड़ा मैच विनर साबित हो सकता है.


प्लेइंग XI में आने का बड़ा दावेदार


अभी तक खेले गए 2 टी20 मैचों में भुवनेश्वर कुमार के अलावा कोई भी गेंदबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सका है, ऐसे में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) अगले मैच में टीम की प्लइंग XI में आने के सबसे बड़े दावेदार हैं. आईपीएल 2022 में उन्होंने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) से भी ज्यादा यॉर्कर गेंद फेंकी थी और 14 मैच खेलते हुए 7.70 की इकॉनोमी से 10 विकेट हासिल किए थे.