India vs Pakistan, Asia Cup 2022 : भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 राउंड के मुकाबले में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. दुबई में रविवार को खेले गए इस मैच में भारत ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए जिसके बाद पाकिस्तान ने 5 विकेट खोकर 1 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कमाल दिखाया और 51 गेंदों पर 71 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 2 छक्के जड़े. युवा पेसर अर्शदीप सिंह को लेकर हालांकि एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उन्होंने इस मैच में आसिफ अली का एक आसान सा कैच टपका दिया. कप्तान रोहित शर्मा भी इसे देखकर काफी गुस्सा हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अर्शदीप ने टपकाया कैच


युवा पेसर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली को जीवनदान दिया, जब उन्होंने एक आसान सा कैच टपका दिया. पारी के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर आसिफ ने हवाई शॉट खेला लेकिन शॉर्ट थर्ड मैन पर अर्शदीप ने कैच छोड़ दिया. रोहित शर्मा इसे देखकर काफी गुस्सा हो गए. बाद में निराशा में उन्होंने अपना सिर तक पकड़ लिया. रोहित का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. पाकिस्तान का स्कोर तब 4 विकेट पर 151 रन था. आसिफ ने 8 गेंदों पर 16 रन बनाए जिन्हें बाद में अर्शदीप ने ही lbw आउट किया. उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जड़ा.


 



 


 



 


रिजवान बने जीत के हीरो


पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान जीत के हीरो रहे. उन्होंने 139 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान किया. वह ओपनिंग को उतरे और चौथे विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे. तब तक पाकिस्तान का स्कोर 147 रन हो चुका था. रिजवान ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 14वां अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 51 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के जड़े. रिजवान ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी 78 रनों की नाबाद पारी खेली थी.


विराट ने जड़ा लगातार पचासा


टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने कमाल दिखाया और चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ 60 रनों की पारी खेली. वह पारी के अंतिम ओवर में रन आउट हुए. विराट ने 36 गेंदों पर अपने करियर का 32वां अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 44 गेंदों पर 4 चौके और 1 छक्का जड़ा. उनकी इस पारी की बदौलत ही भारतीय टीम 180 का स्कोर पार करने में कामयाब हो सकी. विराट ने हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी अर्धशतक जमाया था.