World Cup से पहले ऐन मौके पर बाहर हुआ सबसे खतरनाक खिलाड़ी! टीम को लगा जोर का झटका
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी आईसीसी के इस पूरे मेगा इवेंट से बाहर हो गया है. द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर एश्टन एगर पिंडली की चोट के कारण भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं.
ODI World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऐन मौके पर ऑस्ट्रेलिया का सबसे खतरनाक खिलाड़ी आईसीसी के इस पूरे मेगा इवेंट से बाहर हो गया है. द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के स्पिनर एश्टन एगर पिंडली की चोट के कारण भारत में होने वाले आगामी वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. बता दें कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी. कुल 48 मैच खेले जाएंगे.
ऐन मौके पर बाहर हुआ सबसे खतरनाक खिलाड़ी!
वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मैच भारत के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है. वर्ल्ड कप 2023 के शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लग गया है. ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर पिंडली की चोट से उबर नहीं पाए हैं. लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. एश्टन अगर अभी तक पिंडली की चोट से रिकवर नहीं हो पाए हैं, जिसके चलते उन्हें वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होना पड़ रहा है.
टीम को लगा जोर का झटका
वर्ल्ड कप 2023 से लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर का बाहर होना ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा झटका है. भारतीय हालात में जहां स्पिन गेंदबाजों को जमकर मदद मिलने की उम्मीद है. ऐसे में एश्टन एगर का वर्ल्ड कप 2023 में नहीं होना ऑस्ट्रेलिया का सबसे बड़ा नुकसान है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में बदलाव करने का आज आखिरी दिन है. ऐसे में एश्टन एगर की जगह ऑस्ट्रेलियाई टीम में तनवीर संघा, मार्नस लाबुशेन और मैथ्यू शॉर्ट में से किसी को मौका दिया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 वनडे मुकाबले खेले
एश्टन एगर साउथ अफ्रीका दौरे से अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए ऑस्ट्रेलिया लौटे थे. इसके बाद वह भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाए थे. 29 साल के एश्टन एगर ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 22 वनडे मुकाबले खेले हैं. एश्टन एगर ने वनडे में 21 विकेट झटके हैं. एश्टन एगर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर 2 विकेट लेना रहा है. एश्टन एगर ने 18 वनडे पारियों में 24.76 की औसत और 82.98 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं. एश्टन एगर का वनडे में उच्चतम स्कोर 48 रन है.