Team India: एशिया कप में क्यों पूरी तरह फ्लॉप रहे केएल राहुल? चौंकाने वाली वजह आई सामने
KL Rahul: स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए एशिया कप बेहद खराब रहा. राहुल एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और उनसे टीम को टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं. लेकिन सवाल ये है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी फ्लॉप क्यों रहा.
Asia Cup 2022: भारतीय टीम के स्टार ओपनर केएल राहुल के लिए एशिया कप बेहद खराब रहा. बड़े मैचों में ये खिलाड़ी पूरी तरह फेल रहा जिससे टीम इंडिया सुपर-4 में ही बाहर हो गई. लेकिन केएल राहुल एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं और उनसे टीम को टी20 वर्ल्ड कप में काफी उम्मीदें हैं. लेकिन सवाल ये है कि एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में ये खिलाड़ी फ्लॉप क्यों रहा.
इस वजह से फेल रहे राहुल
भारत के कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप का अपना आखिरी सुपर फोर मैच जीतने के बाद कहा कि सर्जरी के बाद वापसी करना और क्रिकेट खेलना आसान नहीं था.
राहुल ने कहा, 'मुझे मेरा लय आसानी से नहीं मिल रहा था. मैं खुश हूं कि मुझे इस टूर्नामेंट के अंत में वह लय हासिल हुई. हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुझे फ्री हिट मिला और मैंने छक्का मारा, उस मैच में मैंने एक और छक्का मारा. इसके बाद मैंने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भी कुछ शॉट लगाए, जिससे मुझे लगा कि मैं लय में आ रहा हूं.'
एशिया कप में मिली हार
उन्होंने कहा, 'यह परिणाम हमारे लिए निश्चित रूप से निराशाजनक है. हम फाइनल खेलना चाहते थे लेकिन पिछले दो मुकाबले हमारे लिए अच्छे नहीं गए. यह सही समय है, जब हम देखें कि हमारे लिए क्या सही गया और क्या गलत? हम देश के लिए हर एक मैच जीतना चाहते हैं. यह टूर्नामेंट हमारी लर्निंग का एक हिस्सा है.'
टीम इंडिया सुपर 4 में बाहर
भारतीय टीम एशिया कप में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद सुपर 4 में ही बाहर हो गई. टीम इंडिया को पहले पाकिस्तान ने 5 विकेट से हराया. जिसके बाद श्रीलंका से भी टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी. हालांकि इसके बाद भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को हरा दिया. लेकिन भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. अब आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हर हाल में वापसी करके ट्रॉफी घर लानी होगी.