सलाखों में बैचेन ऑस्ट्रेलिया का यह दिग्गज, बेल देने की लगाई गुहार, संगीन आरोप में है बंद
Australia Cricket Michael Slater: टेलीविजन कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज स्लेटर पर एक महिला के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप है. स्लेटर ने कथित तौर पर महिला को कई गंदे मैसेज भी भेजे थे.
Australia Cricket Michael Slater: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल स्लेटर अप्रैल से हिरासत में हैं. उनके ऊपर घरेलू हिंसा के आरोप लगे हैं. उन्होंने हाल ही में जमानत के लिए गुहार लगाई है. टेलीविजन कमेंटेटर और पूर्व बल्लेबाज स्लेटर पर एक महिला के साथ मारपीट और गला दबाने का आरोप है. स्लेटर ने कथित तौर पर महिला को कई गंदे मैसेज भी भेजे थे. स्लेटर ने 1993 से 2001 तक 74 टेस्ट मैच खेले और ऑस्ट्रेलिया के लिए 5000 से अधिक रन बनाए, जिसमें 14 शतक शामिल हैं. उन्होंने 2004 में संन्यास लेने से पहले 42 वनडे मैच भी खेले.
शराब छोड़ने की कही बात
मंगलवार को जमानत याचिका पर सुनवाई के दौरान स्लेटर के वकील ने अदालत को बताया कि उन्होंने न्यू साउथ वेल्स में एक आवासीय रिहैबिलिटेशन क्लिनिक में जगह पाई है. वकील ग्रेग मैकगुइर ने यह भी कहा कि अगर जमानत मिलती है तो उनका क्लाइंट इलाज के लिए राज्य छोड़ देगा. वे शराब पर प्रतिबंध और शिकायतकर्ता से संपर्क न करने के आदेश के लिए भी तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: हो गया कन्फर्म...युवराज सिंह की बायोपिक का हुआ ऐलान, कौन निभाएगा 'सिक्सर किंग' का रोल?
वकील ने दी ये दलील
मैकगुइर ने कहा, ''इस मामले के निपटारे तक स्लेटर बहुत अधिक समय तक हिरासत में रह सकते हैं, जिसका बहुत अधिक खतरा है. प्रस्तावित शर्तें यह हैं कि वह सिडनी क्लिनिक में तब तक रहे जब तक कि वे जाने की उनकी क्षमता से संतुष्ट न हो जाएं. उन्होंने अब अपने व्यवहार के परिणामों का सामना किया है... 4.5 महीने की हिरासत.''
ये भी पढ़ें: 42 चौके, 5 छक्के और तिहरा शतक...जब सहवाग की अंधाधुंध कुटाई देख थर्रा गए बॉलर, बना था वर्ल्ड रिकॉर्ड
अदालत में ही गिर पड़े थे स्लेटर
इससे पहले अप्रैल में कई आरोपों में जमानत मिलने से इनकार किए जाने के बाद स्लेटर कथित तौर पर एक ऑस्ट्रेलियाई अदालत में गिर पड़े थे. स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, जब क्वींसलैंड के एक मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी तो 54 वर्षीय स्लेटर को अदालत के कर्मचारियों की मदद से उठाना पड़ा.
ये भी पढ़ें: ...तो LSG को मिल गया नया मेंटर? गौतम गंभीर की जगह लेगा यह धाकड़ प्लेयर, मुंबई इंडियंस का टूटेगा दिल
मानसिक स्वास्थ्य का लंबा इतिहास
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस पॉल फ्रीबर्न ने जमानत देने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था कि स्लेटर का घरेलू हिंसा का इतिहास रहा है. उन्होंने कहा था, ''आरोपों का समर्थन करने वाले कुछ सबूत हैं और यह लगातार से जारी है. आगे या लगातार अपराध करने के जोखिम को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.'' जस्टिस फ्रीबर्न ने कहा कि स्लेटर के मानसिक स्वास्थ्य का लंबा इतिहास रहा है.