ऑस्ट्रलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के पास भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में 10000 टेस्ट रनों की महान उपलब्धि नाम करने का शानदार मौका था, लेकिन वह एक रन चूक गए. अब उन्होंने इसे लेकर बयान दिया है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी मुकाबले (सिडनी टेस्ट) में स्मिथ के पास यह खास उपलब्धि हासिल करने का गोल्डन चांस था, लेकिन दूसरी पारी में वह अपने 9999वें टेस्ट रन पर आउट हो गए. एक रन बनाते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 10000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 15वें खिलाड़ी बन जाते.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब भर ली हुंकार 


स्मिथ ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले यह खास उपलब्धि नाम करने के लिए हुंकार भर ली है. एक रन दूर रह जाने के बाद स्मिथ 10000 टेस्ट रन क्लब में शामिल होने के सबसे बड़े माइलस्टोन पर नजर गड़ाए हुए हैं. स्मिथ ने कहा, 'एक रन... उस समय यह थोड़ा दुखदायी था.' इस स्टार बल्लेबाज ने आगे कहा, 'मेरे सभी दोस्तों और परिवार के सामने अपने घरेलू मैदान पर इसे पूरा करना अच्छा होता, लेकिन उम्मीद है कि मैं गॉल में सबसे पहले इसे पूरा कर पाऊंगा. मैंने शायद खेल के दौरान इसे अपने दिमाग में बहुत ज्यादा घूमने दिया. यह एक शानदार उपलब्धि होगी.'


इस अनुभवी बल्लेबाज ने कहा कि नियमित कप्तान पैट कमिंस की अनुपस्थिति में गॉल में दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का नेतृत्व करने के अवसर को लेकर वह थोड़ा अधिक आराम महसूस कर रहे हैं. श्रीलंका के दो मैचों के दौरे के लिए स्मिथ को टेस्ट कप्तान बनाया गया है, क्योंकि नियमित कप्तान कमिंस अपने दूसरे बच्चे के जन्म और हाल ही में टखने की चोट के कारण इस दौरे से बाहर रहेंगे.


स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए अपने बीबीएल मैच से पहले सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड को बताया, 'जब पैटी (कमिंस) यहां नहीं हैं, तो मुझे कमान संभालने का कोई भी मौका मिलना मजेदार है. मैं अभी भी अपने तरीके से काम करने की कोशिश करता हूं. यहां-वहां कुछ अवसर मिलना अच्छा रहा. यह एक अच्छा दौरा होने वाला है. मुझे लगता है कि मैं स्पिन के मामले में अच्छी तरह समझता हूं. साथ ही खेल की गति जिसे निश्चित समय पर खेला जाना चाहिए.'


श्रीलंका की स्पिन के अनुकूल परिस्थितियों के बारे में बात करते हुए स्मिथ ने कहा, 'वे कठिन परिस्थितियां हो सकती हैं. स्मिथ ने आगे कहा, 'वे वहां बहुत अच्छा खेलते हैं. खासकर अगर विकेट काफी चरम पर हों. यह सिर्फ बल्लेबाजों के रूप में योजनाएं विकसित करने की बात है... अलग-अलग तरीके जो उन्हें स्कोर करने और टिके रहने की अनुमति देते हैं. यह ऑस्ट्रेलिया में स्पिन खेलने से बहुत अलग है. जो भी हो, पहली गेंद से ही उस पर टिके रहो, उस पर भरोसा करो.'


एजेंसी इनपुट के साथ