Player Injured : भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका समेत 6 टीमों का फोकस एशिया कप (Asia Cup-2023) पर है जिसका आगाज 30 अगस्त से होना है. इस बार ये महाद्वीपीय क्रिकेट टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. इस बीच ऑस्ट्रेलियाई खेमे से बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी चोट


इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखने में चोट लगने के चलते ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 34 साल मैक्सवेल के बाएं पैर में पिछले नवंबर में फ्रैक्चर के बाद पहले से ही मेटल-प्लेट लगी हुई है. अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान उसी पैर के टखने में चोट लग गई.


भारत के खिलाफ सीरीज को लेकर फैसला


ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनजर ये फैसला किया है. उन्हें विश्वास है कि वह वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्टर टोनी डोडेमाइड ने कहा, 'हम ग्लेन मैक्सवेल की रिकवरी पर नजर रखेंगे ताकि वह विश्व कप से पहले भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हो सकें.'


रिप्लेसमेंट का ऐलान


अनुभवी विकेटकीपर मैथ्यू वेड को अब रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है. वेड का अंतरराष्ट्रीय भविष्य पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेलने के कारण संदेह में था. वेड को शुरुआती टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि सेलेक्टर्स ने जोश इंग्लिस को दक्षिण अफ्रीका में मौका देने का फैसला किया. हालांकि, मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने जोर देकर कहा कि वेड को वनडे विश्व कप के बाद भारत में होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना जाना चाहिए था. 30 अगस्त से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में ऑलराउंडर मिशेल मार्श ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे.