IND vs AUS 5th T20: भारत के हाथों T20 सीरीज में 1-4 से हार का कौन था जिम्मेदार? ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इन पर फोड़ दिया ठीकरा
IND vs AUS 5th T20 Highlights: ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने कंगारुओं से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला ले लिया है.
IND vs AUS, 5th T20I: ऑस्ट्रेलिया की टीम को भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत की युवा टीम ने कंगारुओं से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल की हार का बदला ले लिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टी20 सीरीज जीत के बाद अब भारत को 10 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. भारत के हाथों T20 सीरीज में 1-4 से हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बड़ा बयान दिया है.
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज हार का कौन था जिम्मेदार?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने बताया कि उनकी हार का सबसे बड़ा कारण क्या रहा था. पांचवें टी20 में हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यू वेड ने कहा,'मुझे लगा कि हमने उम्मीद के मुताबिक अच्छी गेंदबाजी की. हमने उन्हें उस स्कोर पर रोक दिया था, जिसे शायद हम इस मैदान पर निश्चित तौर पर चेज कर देते. आखिरी पांच या छह ओवर में हमने बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया. दो स्पिनरों के खिलाफ हमेशा एक लेफ्टी के खेलने का लालच रहता है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए मेरा रोल टिम डेविड और मार्कस स्टोइनिस के साथ लोअर ऑर्डर में अपनी टीम को मजबूती देने का होगा. मैं टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहा हूं.'
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इन पर फोड़ दिया ठीकरा
मैथ्यू वेड ने कहा, 'आज रात अगर हमें उम्मीद के मुताबिक नतीजा मिलता तो बेहतर होता. सीरीज में 2-3 का स्कोर लाइन कुछ ऐसा होता, जिससे लगता कि हमने कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. हम हार गए, लेकिन हमने बहुत कुछ सीखा. मैकडरमॉट ने आज रात अपने पहले गेम से दूसरे गेम में वापसी की. इस सीरीज में जेसन बेहरनडॉर्फ, ड्वारशुइस, संघा जैसे लोगों का वास्तविक प्रभाव था. आपको इससे कठिन परिस्थितियां नहीं मिलतीं.' बता दें कि श्रेयस अय्यर के अर्धशतक और मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने पांचवें और अंतिम टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया पर छह रन से रोमांचक जीत दर्ज करके सीरीज 4-1 से अपने नाम की.
मुकेश और अर्शदीप ने भारत को दिलाई जीत
सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुके भारत ने चिन्नास्वामी स्टेडियम की धीमी पिच पर नियमित अंतराल में विकेट गंवाने के बावजूद आठ विकेट पर 160 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम आठ विकेट पर 154 रन ही बना पाई. अंतिम क्षणों में मैच रोमांचक बन गया था. ऑस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 17 रन चाहिए थे, लेकिन मुकेश और अर्शदीप ने इनका अच्छी तरह से बचाव करके भारत को जीत दिलाई. श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों पर 53 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं. श्रेयस अय्यर के अलावा सातवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे अक्षर पटेल ने 21 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रनों का उपयोगी योगदान दिया.