नई दिल्ली: आतंकवादी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान पर पूरी तरह से अब अपना कब्जा कर लिया है. आतंकवाद के इस खौफनाक संघ का असर अब धीरे-धीरे इस देश की क्रिकेट गतिविधियों पर भी पड़ रहा है. दुनिया के कई देश तो अब अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट खेलने से भी मना करने लगा हैं. ऐसा ही एक कदम अब एक और देश ने उठाया है. 


ऑस्ट्रेलिया नहीं खेलेगा अफगानिस्तान से सीरीज  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने कहा है कि वह उस पक्ष के खिलाफ नहीं खेलना चाहेंगे जो अपनी आधी आबादी के साथ भेदभाव करता है. ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच इस साल नवंबर में एकमात्र टेस्ट मैच होना है. अफगानिस्तान की नवनिर्वाचित तालिबान सरकार द्वारा महिलाओं के क्रिकेट खेलने के विरोध की घोषणा के बाद ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की पुरुष टीमों के बीच टेस्ट को रद्द किया जाना तय माना जा रहा है.


महिलाओं को रोक रहा अफगानिस्तान


गत नौ सितंबर को जारी एक बयान में, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पुष्टि की कि अगर महिलाओं के खेल पर तालिबान के विचारों की खबरें सच होती हैं तो वह 27 नवंबर से होबार्ट में होने वाले टेस्ट के साथ आगे बढ़ने में असमर्थ होगा. बयान में कहा, 'वैश्विक स्तर पर महिला क्रिकेट के विकास को गति देना क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है. क्रिकेट के लिए हमारा लक्ष्य यह है कि यह सभी के लिए एक खेल है और हम हर स्तर पर महिलाओं के लिए खेल का समर्थन करते हैं.'


पेन ने कही ये बात


पेन ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हम उन देशों के साथ जुड़ना चाहते हैं जो अपनी आधी आबादी से अवसर या चीजें छीन रहे हैं. यह दुख की बात है.' टेस्ट कप्तान ने कहा, 'हमने आईसीसी से कुछ भी नहीं सुना है. एक महीने में टी20 विश्व कप है. मुझे लगता है कि इसमें अफगानिस्तान के लिए भाग लेना असंभव है.'


 


VIDEO-