IND vs AUS: रोहित की छुट्टी, विराट बने कप्तान? बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस पोस्टर से क्रिकेट जगत में हंगामा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले एक पोस्टर आउट हुआ, जिसे देख सब हैरान हैं. पर्थ टेस्ट मैच के इस पोस्टर में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस तो हैं, लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली की फोटो है.
Australian Media Poster for Perth Test: भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की हाई-वोल्टेज बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने वाली है. पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला जाएगा. एक तरफ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस सीरीज के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुका है. वहीं, मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने कुछ घंटे पहले ही पहले टेस्ट के लिए अपनी 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. सीरीज की शुरुआत से पहले एक पोस्टर आउट हुआ, जिसने सभी क्रिकेट फैंस को हैरत में डाल दिया है.
यह पोस्टर देख सब हैरान
दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया चैनल फॉक्स क्रिकेट के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. इस पोस्टर में पैट कमिंस के साथ रोहित शर्मा की जगह विराट कोहली को दिखाया गया है. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान यह पोस्टर दिखा, जो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया.
फैंस ने की आलोचना
सोशल मीडिया यूजर्स ने तुरंत इस बात पर गौर किया कि पोस्टर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान कमिंस तो थे, लेकिन भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा की जगह कोहली थे. बता दें कि फॉक्स क्रिकेट पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का प्रसारण करेगा. फैंस ने पोस्टर को देखने के साथ ही रोहित को इग्नोर करने के लिए इस ब्रॉडकास्टर चैनल की आलोचना करना शुरू कर दिया.
उड़ाया गया रोहित का मजाक?
ब्रॉडकास्टर चैनल की इस हरकत से सोशल मीडिया पर फैंस में आक्रोश है. कई यूजर्स इसे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बेइज्जती बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह हमारे भारतीय कप्तान की बेइज्जती है. फॉक्स क्रिकेट जानता है कि भारतीय क्रिकेट का चेहरा कौन है इसलिए वे जानबूझकर रोहित का अपमान कर रहे हैं.'
रोहित शर्मा के पहले टेस्ट मैच में न खेलने की अटकलें हैं. बीते दिनों रोहित ने एक बयान दिया था, जिससे उनकी पहले टेस्ट में उपलब्ध नहीं रहने की खबरों ने तूल पकड़ लिया. रोहित ने फैंस को यह कहकर सस्पेंस में डाल दिया कि, 'मैं पर्थ में पहले टेस्ट के लिए अपनी उपलब्धता के बारे में निश्चित नहीं हूं.' मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कि रोहित अपनी पत्नी रितिका सजदेह के दूसरे बच्चे के जन्म की उम्मीद के कारण पर्थ टेस्ट मिस कर सकते हैं. हालांकि, रोहित शर्मा पहले टेस्ट नहीं खेलेंगे, इसे लेकर न तो कोई BCCI की ओर से आधिकारिक बयान आया है और ना ही रोहित शर्मा ने इस पर कुछ कहा है.