Ranji Trophy 2024, Vidarbha vs Madhya Pradesh Semi Final: आवेश खान की अगुआई वाली गेंदबाजी इकाई के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मध्य प्रदेश ने रणजी ट्राफी सेमीफाइनल मैच के पहले दिन विदर्भ को पहली पारी में महज 170 रन पर समेट दिया. मध्य प्रदेश (MP) के लिए आवेश ने 49 रन देकर चार विकेट झटकेm जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 38 रन देकर और वेंकटेश अय्यर ने 28 रन देकर दो-दो विकेट चटकाकर उनका बखूबी साथ निभाया. मध्य प्रदेश ने स्टंप तक पहली पारी में एक विकेट गंवाकर 47 रन बना लिये थे, जिससे वह अभी 123 रन से पीछे है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले दिन चमके आवेश खान


भारत के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान का जलवा विदर्भ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में दिखा. उन्होंने 15 ओवर की गेंदबाजी के दौरान मात्र 49 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. विदर्भ के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ध्रुव शोरे (13 रन), अमन मोखडे (13 रन) और निचले क्रम के बल्लेबाज वाखरे, यश ठाकुर बिना खाता खोले ही आवेश खान की गेंदों पर आउट हुए. आवेश खान की इस घातक गेंदबाजी से विदर्भ की पहली पारी सस्ते में सिमट गई.


करुण नायर ही कर सके सामना


वीसीए स्टेडियम की पिच पर इतनी हरियाली थी कि मध्य प्रदेश ने दिन में कुल 56.4 ओवर में से स्पिनरों से केवल 2.4 ओवर ही डलवाए. बायें हाथ के स्पिनर कुमार कार्तिकेय ने विदर्भ के अंतिम बल्लेबाज उमेश यादव का विकेट झटका. वहीं, अन्य स्पिनर जैसे सारांश जैन दर्शक बने रहे. विदर्भ के लिए बल्लेबाजी में सिर्फ करूण नायर ही क्रीज पर टिककर खेल सके, जिन्होंने 105 गेंद में 9 चौके की मदद से 63 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. भारतीय तेज गेंदबाज आवेश ने सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (13 रन) के स्टंप उखाड़कर मध्य प्रदेश को अच्छी शुरूआत दिलाई. 


विदर्भ के गिरे लगातार विकेट


विदर्भ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवा दिए और टीम के लिए सबसे बड़ी भागीदारी अर्थव तायडे (39 रन, आठ चौके) और अमन मोखाडे (13 रन, 75 गेंद) के बीच 36 रन की रही. कर्नाटक के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल में शतक जड़ने वाले तायडे (63 गेंद) अय्यर की गेंद पर विकेटकीपर हिमांशु मंत्री को कैच दे बैठे. विदर्भ के लिए इस सीजन में सबसे ज्यादा रन जुटाने वाले करुण अब क्रीज पर उतरे, लेकिन उन्हें दूसरे छोर पर साथ नहीं मिला और आवेश ने मोखाडे को आउट कर दिया. मेजबान टीम ने फिर जल्द ही पांच रन के अंदर यश राठौड़ और कप्तान अक्षय वाडकर के विकेट गंवा दिए, जिससे स्कोर पांच विकेट पर 106 रन हो गया. 


200 रन तक भी नहीं पहुंच सकी टीम


विदर्भ की कम से कम 200 रन तक पहुंचने की उम्मीद भी तब खत्म हो गयी जब करुण पुल शॉट खेलने के चक्कर में खेजरोलिया की गेंद पर बोल्ड हो गए. फिर विदर्भ के गेंदबाज भी मध्य प्रदेश के गेंदबाजों जैसी सही लाइन लेंथ नहीं पकड़ पाए, जिससे मेहमान टीम ने एकमात्र विकेट यश दूबे (11 रन) के रूप में गंवाया. दिन का खेल खत्म होने तक हिमांशु मंत्री 26 रन और हर्ष गवली 10 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.


(एजेंसी इनपुट के साथ)