India vs Pakistan:  टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान को हार का डबल डोज मिल चुका है. यूएसए और भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तान को भारी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा.  9 जून को पाकिस्तान अच्छी शुरुआत के बावजूद पाकिस्तानी टीम को हार का सामना करना पड़ा.जिसके बाद कभी दिग्गज खिलाड़ी टीम को लताड़ते नजर आते तो दूसरी तरफ फैंस हूटिंग करते दिखते हैं. न्यूयॉर्क से एक वीडियो सामने आया है जिसमें पाक कप्तान बाबर आजम को फैंस परेशान करते दिख रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाबर ने पटकी किट


वायरल वीडियो में फैंस बाबर आजम के सामने 'जिमबाबर' के नारे लगाते दिख रहे हैं. बाबर आजम पहले इसे इग्नोर करते हैं फिर उसके बाद अपने किटबैग चलते-चलते छोड़ देते हैं. यह पहली बार नहीं है जब इस नारे से बाबर आजम का खून खौला है. इससे पहले पाकिस्तान में भी जब फैंस हूटिंग करते दिखे तो पाक कप्तान फैंस पर हावी हो गए थे. हालांकि, इस बार बाबर आजम कुछ कंट्रोल में दिखे. 


क्या है 'जिमबाबर' का मतलब?


बाबर आजम ने छोटी टीमों जैसे जिम्बॉब्वे के खिलाफ अच्छी पारियां खेली हैं. लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ बाबर फ्लॉप नजर आते हैं. टीम इंडिया के खिलाफ भी बाबर आजम सस्ते में पवेलियन लौट गए. जिसके चलते न्यूयॉर्क में भी इस तरह के नारे देखने को मिले. दो हार के साथ शुरुआत करने के साथ पाकिस्तान की हालत सुपर-8 के लिए पतली नजर आती है. 



11 जून को मुकाबला


लगातार दो हार के बाद बाबर आजम अगले दो लगातार मैच जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि, इसके बाद भी पाकिस्तान को दूसरी टीमों के ऊपर निर्भर रहना होगा. पाकिस्तान का अगला मुकाबला 11 जून को कनाडा के खिलाफ है. इस बार पाकिस्तान बड़े उलटफेर से बचना चाहेगी.