पाकिस्तान के बाबर आजम ने तोड़ा विराट कोहली का रिकॉर्ड
टी-20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 वर्षीय बाबर ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए.
नई दिल्ली: पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर आजम टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी-20 में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम ने पारी की शुरुआत की और 58 गेंदों पर शानदार 79 रनों की पारी खेली. जब वह 48 रन पर पहुंचे तो उन्होंने टी-20 में अपने 1000 रन पूरे किए. इसके साथ ही वह टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से आगे निकल गए.
बाबर आजम से पहले विराट कोहली ने 27 पारियों में एक हजार रन पूरे करके यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था. बाबर आजम ने 26 पारियों में 1000 रन बना कर यह रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके साथ ही बाबर आजम की 79 रन की रिकॉर्ड भरी पारी की मदद से पाकिस्तान ने रविवार को यहां न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम टी- 20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 47 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. टी-20 में विश्व के नंबर एक बल्लेबाज 24 वर्षीय बाबर ने अपनी 58 गेंद की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए, जबकि मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों पर नाबाद 53 रन की पारी खेली जिससे पाकिस्तान ने तीन विकेट पर 166 रन बनाए.
पाकिस्तान के स्पिनरों शादाब खान (30 रन देकर तीन विकेट) और इमाद वसीम (28 रन देकर दो विकेट) ने इसके बाद न्यूजीलैंड को 16.5 ओवर में 119 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. कीवी टीम ने अपने आखिरी आठ विकेट केवल 23 रन के अंदर गंवाए. पाकिस्तान ने लगातार दूसरी सीरीज में क्लीन स्वीप किया. इससे पहले उसने ऑस्ट्रेलिया को भी 3-0 से हराया था. न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान केन विलियमसन ने 38 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. सलामी बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने 26 रन का योगदान दिया.
दूसरे टी-20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया
दुबई में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में रोमांचक जीत हासिल की. थी इस मैच में छह विकेट की जीत के साथ ही लगातार 11वीं टी-20 सीरीज अपने नाम कर ली थी. पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के 153 रनों के स्कोर का पीछा कर रही थी. टीम को आखिरी पांच ओवर में 50 रन चाहिए थे, लेकिन मोहम्मद हफीज ने 21 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 34 रन की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही कई रिकॉर्ड पाकिस्तान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए थे. पाकिस्तान ने लगातार 11वीं टी-20 सीरीज अपने नाम की है, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
सितंबर 2016 से सरफराज की टीम ने इंग्लैंड (1-0), वेस्टइंडीज (3-0 और 3-1), वर्ल्ड इलेवन (2-1), श्रीलंका (3-0), न्यूजीलैंड (2-1), स्कॉटलैंड (2-0) और ऑस्ट्रेलिया (3-0) को हराया है. जबकि उसने जिंबाब्वे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 ट्राई सीरीज भी अपने नाम की हैं. टी-20 क्रिकेट में पाकिस्तान दुनिया की नंबर एक टीम है. वह 136 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ सबसे आगे है. वहीं टीम इंडिया 124 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर कायम है.
पहले टी-20 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया
पाकिस्तान ने पहले टी-20 इंटरनेश्नल क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड को दो रन से हराया. न्यूजीलैंड को 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंतिम गेंद में मैच टाई कराने के लिए छह रन की दरकार थी, लेकिन अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर चौका ही मार सके जिससे न्यूजीलैंड की पारी का अंत छह विकेट पर 146 रन पर हुआ. बायें हाथ के स्पिनर शाहीन शाह अफरीदी ने अंतिम ओवर में 17 रन का बचाव किया जो की मैच का सबसे अहम मोड़ था. दुनिया की नंबर एक टीम पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं टी-20 जीत थी.
(आईएएनएस इनपुट के साथ)