नई दिल्ली: T20 वर्ल्ड कप इसी महीने 17 तारीख से शुरू होने जा रहा है. भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दोनों टीमों के बीच हमेशा से हाई वोल्टेज मुकाबला होता रहा है. लेकिन भारत के सामने 2 बड़ी चुनौतियां होंगी. पाकिस्तान के दो बल्लेबाज जो अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं वो भारत के लिए दिक्कतें पैदा कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन बल्लेबाज से भारत को हो सकता है नुकसान  


वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इन दिनों धांसू फॉर्म में हैं. हाल ही में बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा है और T20 क्रिकेट में अपने नाम 6 शतक किए हैं. विराट कोहली के नाम 5 शतक हैं. बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान भी अच्छी फॉर्म में हैं और पाकिस्तान के लिए रन बना रहे हैं. 


इस साल खेले गए T20 मुकाबले 


2021 में भारतीय टीम ने अभी तक कुल 8 T20 मुकाबले खेले हैं जबकि पाकिस्तान की टीम ने 17 T20 मुकाबले खेले हैं. 2021 में भारत की तरफ से T20 में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने ही बनाए हैं, इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 200 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है. विराट कोहली ने 2021 में अभी तक खेले गए 5 मुकाबलों में 231 रन बनाए हैं जिसमें तीन अर्धशतक भी शामिल हैं. 


भारत-पाकिस्तान हेड टू हेड  


भारत और पाकिस्तान T20 वर्ल्ड में 5 बार आमने सामने रहे हैं जिसमें पाकिस्तान भारत को आज तक हरा नहीं पाया है. 2007 T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर पहला वर्ल्ड कप जीता था. आईसीसी टूर्नामेंट की बात बात करें तो भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है. हालांकि, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान ने फाइनल में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था.