BAN vs SL: नजमुल और लिटन दास ने ढहा दी लंका, सीरीज में बांग्लादेश की धांसू वापसी, अब करो या मरो की स्थिति
BAN vs SL 2nd T20: बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. लंका ने इस सीरीज का आगाज जीत के साथ किया था. लेकिन दूसरे टी20 में कप्तान शांतो और लिटन दास ने लंका को ढहा दिया है.