SL vs BAN Asia Cup 2023 Super 4:  एशिया कप का 8वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमों के बीच खेला गया. इस मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 257 रन बनाए. लेकिन बांग्लादेश की टीम ये टारगेट हासिल करने में नाकाम रही. बांग्लादेश की टीम सुपर चार के पहले मुकाबले में पाकिस्तान से हार चुकी थी अब उसे फाइनल की रेस में बने रहने के लिए श्रीलंका को किसी भी हाल में हराना था. लेकिन वह ऐसा करने में कामयाब नहीं रही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सदीरा समरविक्रमा ने खेली मैच विनिंग पारी


सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के दम पर श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाने के बावजूद नौ विकेट पर 257 रन बनाए. समरविक्रमा ने 72 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने इस दौरान कप्तान दासून शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका. कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए 117 गेंदों का सामना किया. मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जडे.


हसन महमूद और तस्कीन अहमद को 3-3 विकेट


बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिए जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस ने आठ विकेट साझा किए. इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरिफुल इस्लाम को दो  सफलता मिली. श्रीलंका ने पहले 10 ओवर में एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे. शुरूआती पावर प्ले के बाद बांग्लादेश के स्पिनरों ने शिकंजा कसना शुरू किया, जिससे  श्रीलंका के बल्लेबाजों को रन गति बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ा. 10वें से 20वें ओवर तक श्रीलंका के बल्लेबाज सिर्फ दो चौके ही लगा सके. एक छोर से विकेटों के पतन के बीच समरविक्रमा दूसरे छोर से आसानी से रन बटोर रहे थे. 40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 176 रन था. समरविक्रमा ने 42वें ओवर में शरीफुल के खिलाफ चौका लगाकर 45 गेंद में अपना पचासा पूरा किया. उन्होंने आखिरी ओवर में तस्कीन के खिलाफ चौका और छक्का जड़कर टीम के स्कोर को 250 के पार पहुंचाया. वह आखिरी गेंद पर एक और बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में आउट हुए.