India vs Australia ODI Series : भारतीय टीम अपनी मेजबानी में इसी साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup-2023) खेलेगी. ये आईसीसी टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से खेला जाएगा जबकि फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले टीम इंडिया को एक सीरीज और खेलनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने लिया फैसला  


वनडे वर्ल्ड कप-2023 से पहले भारत की तैयारी को और मजबूत करते हुए बीसीसीआई (BCCI) ने बड़ा फैसला लिया है. वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की पुष्टि की है. 50 ओवर के मैच एशिया कप के बाद खेले जाएंगे, जो 17 सितंबर को समाप्त होगा. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी अगस्त के आखिर तक मीडिया राइट्स बिकने के बारे में भी जानकारी दी है.


जल्दी निकलेंगे टेंडर


बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बुधवार को कहा, 'इसके लिए टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. हम अगस्त के अंत तक मीडिया अधिकार प्रक्रिया को बंद करने की योजना बना रहे हैं.' भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया द्विपक्षीय सीरीज से रोहित शर्मा एंड कंपनी के नए द्विपक्षीय मीडिया अधिकार चक्र की शुरुआत भी होगी.


एशिया कप के बाद होगी सीरीज


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज एशिया कप के बाद होगी. एशिया कप पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला जाएगा जिसका फाइनल 17 सितंबर को होगा. तीन वनडे मैच आईसीसी वर्ल्ड कप प्रैक्टिस से पहले खेले जाएंगे. ये मैच भारत के लिए महत्वपूर्ण होंगे क्योंकि उसका लक्ष्य विश्व कप से पहले प्लेइंग-11 को और दुरुस्त करना है. बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना अभियान शुरू करेगी.


मार्च-2023 में हुई थी आखिरी भिड़ंत


वनडे में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 146 बार आमना-सामना हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम 82 मैच जीतकर आगे है, जबकि भारत ने 54 मैच जीते हैं. पिछली बार जब ये दोनों मार्च 2023 में द्विपक्षीय सीरीज में भिड़े थे तो ऑस्ट्रेलिया 2-1 से जीता था.