मुंबई : भारत में अफगानिस्तान के खिलाफ जून में होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को भारतीय टीम का चयन की घोषणा हो गई हैं. इस एक ही मैच के लिए भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली उपलब्ध नहीं हैं. इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक लगा कर इतिहास रचने वाले बल्लेबाज करुण नायर की टीम में वापसी हुई है. उनकी जगह आजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया गया है. विराट इस मैच के समय इंग्लिश काउंटी क्लब सरे के साथ खेल रहे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीसीसीआई की अखिल भारतीय चयन समिति की बैठक में टीम का चयन किया गया. चयनसमिति ने युवा तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर को भी टेस्ट टीम में मौका दिया है. ईशांत शर्मा को भी टीम में शामिल किया गया है. समिति ने रोहित शर्मा को भी आराम दिया है. 


श्रेयस अय्यर का नाम नहीं है टेस्ट टीम में 
इस सूची में कुछ ऐसे नाम भी हैं जो इस टेस्ट टीम में शामिल नहीं किए गए हैं इसमें सबसे चौंकाने वाले नाम में श्रेयस अय्यर का है हालाकि उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के नाम भी ऐसे हैं जिन्हें  अफगानिस्तान टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है. इसके अलावा बीसीसीआई ने बोर्ड की सीनियर चयन समिति इस बैठक में आयरलैंड के साथ होने वाली दो टी-20 मैचों की सीरीज, इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन-तीन टी-20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम चुनी है. 


अफगानिस्तान के खिलाफ भारत 14 जून को बेंगलुरू में टेस्ट मैच खेलेगा. इसके वह जून के अंत में आयरलैंड जाएगी वहां से इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना होगी. 


अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में कप्तान विराट कोहली टीम में नहीं रहेंगे. वह उस समय इंग्लिश क्रिकेट काउंडी सरे के साथ काउंटी क्रिकेट खेल रहे होंगे. बताया जा रहा है कि यह उनके इंग्लैंड दौरे की तैयारी का हिस्सा है. चयन समिति की बैठक मुंबई के ताज वेस्ट एंड होटल में हुई जिसमें बोर्ड के कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी भी मौजूद थे. 


बीसीसीआई की ओर से जारी खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार हैं
टीम : अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, रिद्धिमार साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शार्दूल ठाकुर.