Indian Cricket Team: साल 2022 में भारतीय टीम ICC टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, एशिया कप 2022 के फाइनल में भी भारतीय टीम नहीं पहुंच पाई. अब BCCI ने कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के ऊपर 1 जनवरी को बड़ा फैसला ले सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रोहित-राहुल का भविष्य होगा तय? 


BCCI के शीर्ष अधिकारी एक जनवरी को कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ के साथ टी20 विश्व कप में भारत के लचर प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे. द्रविड़ की अनुपस्थिति में भारतीय टीम के साथ रहे राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के भी बैठक में शामिल होने की उम्मीद है. श्रीलंका के खिलाफ तीन जनवरी से शुरू हो रहे सीमित ओवरों के मैच से पहले मुंबई में यह बैठक होनी है. 


प्रदर्शन पर होगी चर्चा 


BCCI के एक सूत्र ने बताया, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण के बीसीसीआई पदाधिकारियों के साथ भारत के प्रदर्शन का विश्लेषण करने की उम्मीद है. इस दौरान 2023 विश्व कप के खाके पर चर्चा होने की उम्मीद है.’


चयन समिति को किया बर्खास्त


भारतीय टीम के T20 विश्व कप अभियान के बाद चेतन शर्मा के नेतृत्व वाली चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया था. नई समिति का गठन नहीं होने के कारण हालांकि उन्हें रणजी ट्रॉफी के मैचों पर नजर रखने और श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई. 


(इनपुट: भाषा)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं