Ben Duckett Statement: इंडिया और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का पहल दिन भारत के नाम रहा. भारतीय स्पिनर्स के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 246 रन तक ही पहुंच सकी. इसके बाद युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हुए 70 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली. दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं. दूसरे दिन यशस्वी के साथ शुभमन गिल बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे. शुभमन 14 रन पर नाबाद हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट ने मैच के बाद कहा कि उनकी टीम अभी भी यह मैच जीत सकती है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'उम्मीद नहीं थी कि...'  


सलामी बल्लेबाज बेन डकेट का मानना है कि इंग्लैंड का पहली पारी में 246 रन का स्कोर अच्छा था, लेकिन कहा कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा पहले दिन पारी शुरू करते ही आक्रामक बल्लेबाजी करेंगे. स्टंप तक भारत ने एक विकेट गंवाकर 119 रन बना लिए थे और जायसवाल 76 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. जायसवाल ने रोहित के साथ महज 12.2 ओवर में 80 रन की भागीदारी निभाई. 


'उन्होंने अच्छा खेल दिखाया'


डकेट ने भारतीय ओपनर बल्लेबाजों को शानदार शुरूआत करने के लिए श्रेय दिया और साथ ही उन्हें लगता है कि यह धीरे धीरे खराब होती पिच का संकेत भी है. डकेट ने कहा, 'उन्हें श्रेय जाता है. उन्होंने अच्छा खेल दिखाया और वे काफी आक्रामक रहे. वे हमेशा इस तरह नहीं खेलते. इसलिए उनके इस तरह खेलने से पता चलता है कि उन्हें शायद लगता है कि यह पिच आगे चलकर और ज्यादा खराब होगी.' 


तीसरे-चौथे दिन बल्लेबाजी हो सकती है मुश्किल 


डकेट ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'मुझे लगा कि हम अच्छे स्कोर पर थे. यह पहले दिन के हिसाब से पेचीदा पिच थी जिस पर शुरू से ही निरंतर गेंद स्पिन हो रही थी. स्टोक्स ने शानदार खेल दिखाया. मैं कहूंगा कि तीसरा, चौथा दिन आने दो और अगर पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल हो जाता है तो उनकी यह पारी मैच विजयी हो सकती है.' 


साथी खिलाड़ियों का किया बचाव 


केंट के इस बल्लेबाज ने अपने साथी खिलाड़ियों के स्वीप और रिवर्स स्वीप शॉट का बचाव करते हुए कहा कि यह लापरवाही का संकेत नहीं है. 29 वर्षीय डकेट ने कहा, 'हम आज लापरवाह नहीं थे. मुझे लगा कि हमने अच्छा खेल दिखाया और जो खिलाड़ी सामान्य रूप से 150 के स्ट्राइक रेट से खेलते हैं, उन्होंने अच्छी तरह गेंद रोटेट की.'


(एजेंसी इनपुट के साथ)