कोलंबो: श्रीलंका (Sri Lanka) के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने रिटारमेंट के ऐलान के 10 दिन बाद ही 13 जनवरी को अपना फैसला वापस लेते हुए कहा कि वो देश के लिए फिर से खेलना चाहते हैं.


श्रीलंका क्रिकेट ने खबर कंफर्म किया


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड ने एक ऑफिशियल बयान में कहा, ‘श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने पुष्टि की है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने संन्यास वापस ले लिया है. 


\



 


खेल मंत्री से मुलाकात के बाद बदला मन


युवा और खेल मंत्री (Minister of Youth & Sports) नमल राजपक्षे (Namal Rajapaksa) के साथ एक मुलाकात के बाद और नेशनल सेलेक्टर्स के साथ सलाह मशविरा के बाद भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने एसएलसी (SLC) को बताया कि वो अपना इस्तीफा वापस लेना चाहते हैं जो उन्होंने 3 जनवरी 2022 को बोर्ड को तत्काल प्रभाव से दिया था.’



नमल राजपक्षे और भानुका राजपक्षे (फोटो-Facebook)


 


देश के लिए खेलना चाहते हैं भानुका


बोर्ड के बयान में कहा गया है, ‘श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) को अपना इस्तीफा वापस लेने वाले लेटर में उन्होंने आगे कहा कि वह अपने देश को रिप्रजेंट करना चाहते हैं, जिससे वो प्यार करते हैं.’


 




लसिथ मलिंगा ने की थी गुजारिश


इतिहास के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) सहित श्रीलंका (Sri Lanka) के कई खिलाड़ियों ने भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa से रिटायरमेंट के फैसले पर पुनर्विचार करने की गुजारिश की थी.


2019 में किया था डेब्यू


भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने 5 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के दौरे (Pakistan Tour) पर टी20 में अपना डेब्यू किया. उनका वनडे करियर 6 महीने से भी कम वक्त तक का है, क्योंकि उन्होंने जुलाई 2021 में डेब्यू किया था.


भानुका ने खेले महज 5 वनडे


बाएं हाथ के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने श्रीलंका (Sri Lanka) के लिए 5 वनडे और 18 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने क्रमश: 17.80 और 26.66 की औसत से 89 और 320 रन बनाए हैं.


क्यों लिया था रिटायरमेंट?


भानुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa) ने अपने इस्तीफे में लिखा था, ‘मैंने एक खिलाड़ी, पति के रूप में अपनी स्थिति पर बहुत सावधानी से विचार किया है और पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए ये फैसला ले रहा हूं.’