IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दिन बवाल, जियो सिनेमा में आई खराबी, यूजर्स हुए परेशान
IPL Acution 2025: पूरे भारत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का खुमार छाया हुआ है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दिन सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है. मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस परेशान नजर आए. जियो सिनेमा पर खराबी देखने को मिली, जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया के जरिए नाराज नजर आए.
IPL Acution 2025: पूरे भारत में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का खुमार छाया हुआ है. आईपीएल 2025 के ऑक्शन के दिन सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है. मेगा ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए फैंस परेशान नजर आए. जियो सिनेमा पर खराबी देखने को मिली, जिसके चलते फैंस सोशल मीडिया के जरिए नाराज नजर आए. कई यूज़र्स ने सोशल मीडिया पर अपनी परेशानी व्यक्त की है कि वे जियो सिनेमा पर आईपीएल ऑक्शन की लाइव स्ट्रीमिंग नहीं देख पा रहे हैं.
जियो सिनेमा में क्यों आई दिक्कत?
आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन 24 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे से शुरू होना था. लेकिन इस बीच जियो सिनेमा पर लाइव स्ट्रीमिंग में समस्या देखने को मिली. एक यूजर ने सर्वर प्रॉब्लम का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए एक्स पर लिखा, 'आप लोग क्या घटिया सर्वर मेन्टेन कर रहे हैं? आपका ऐप सबसे खराब है. 150mbps स्पीड वाले वाई-फाई के साथ भी आपका ऐप काम नहीं कर रहा है.'
कुछ देर बाद शुरू हुआ ऑक्शन
फैंस को कुछ देर तक इस समस्या का सामना करना पड़ा. हालांकि, जियो सिनेमा की टीम ने इसपर जल्द ही काम करके इसका समाधान निकाला और कुछ देर बाद स्ट्रीमिंग में ऑक्शन की शुरुआत हुई. हालांकि, जियो सिनेमा की तरफ से इसके लिए कोई माफीनामा नहीं देखने को मिला है.