WTC Final: टीम सेलेक्शन में हो गई ये बड़ी गलती, अब भगवान-भरोसे है WTC फाइनल में जीत!
Team for WTC Final-2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला (WTC Final) खेला जाना है. इस खिताबी मैच के लिए टीम सेलेक्शन हो चुका है जिसका ऐलान बोर्ड ने बुधवार 19 अप्रैल को किया. हालांकि इसमें एक ऐसी गलती हो गई, जिससे भारी नुकसान हो सकता है.
Team Announced for WTC Final-2023 , IND vs AUS: भारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. दोनों के बीच आगामी 7 जून को लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर ये मुकाबला खेला जाना है. जो भी टीम इस मैच में जीत दर्ज करेगी, पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी उठाएगी.
WTC फाइनल के लिए टीम का ऐलान
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच (WTC Final) के लिए ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को अपनी टीम का ऐलान कर दिया. स्टार पेसर पैट कमिंस (Pat Cummins) को ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान सौंपी गई है. खराब फॉर्म से जूझ रहे ओपनर डेविड वॉर्नर को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने मौका दिया है. उप-कप्तानी स्टीव स्मिथ को मिली है. उनके अलावा ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा और मैट रेनशॉ जैसे स्टार खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया गया है.
टीम सेलेक्शन में हुई ये बड़ी गलती!
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम सेलेक्शन में एक गलती कर दी. एक ऐसे खिलाड़ी को टीम से बाहर रखा गया है, जो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा सकता है. वह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि ऑलराउंडर एश्टन एगर हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ चेन्नई में खेले गए वनडे मैच में मौका दिया था, तब उन्होंने बल्ले से 17 रन बनाए और फिर गेंदबाजी करते हुए 41 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. पर्थ में उससे पिछले मैच में एगर ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए (लिस्ट-ए) सदर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लिए और 26 रन बनाए थे. अगर वह टीम में रहते तो जाहिर तौर पर ऑस्ट्रेलिया को फायदा मिल सकता था.
भारत दौरे का भी थे हिस्सा
जिस ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गत फरवरी-मार्च में भारत का दौरा किया था, एश्टन एगर उसका हिस्सा थे. उनके अलावा पीटर हैंड्सकॉम्ब और मिचेल स्वेप्सन को भी डब्ल्यूटीसी फाइनल का हिस्सा नहीं बनाया गया है. एश्टन एगर ने अभी तक 5 टेस्ट, 21 वनडे और 47 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने टेस्ट में 9, वनडे में 20 और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 48 विकेट लिए हैं. वह टेस्ट फॉर्मेट में एक अर्धशतक भी लगा चुके हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, टॉड मर्फी, नाथन लियोन, मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|