ICC World Cup : वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये 4 टीमें, दिग्गज खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
ODI World Cup: भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है. इसका शेड्यूल भी रिलीज किया जा चुका है. इस आईसीसी टूर्नामेंट में 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जिसकी भविष्यवाणी एक दिग्गज खिलाड़ी ने की है.
Chris Gayle Prediction, ICC ODI World Cup-2023 : भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से वनडे वर्ल्ड कप का आगाज होना है. इस आईसीसी टूर्नामेंट का शेड्यूल भी रिलीज किया जा चुका है, जिसका फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस बीच दिग्गज खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी की है.
विराट को लेकर कही ये बात
वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने वनडे वर्ल्ड कप और भारत के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) पर बड़ी बात कही है. गेल ने विराट को मानसिक और शारीरिक रूप से बेहद मजबूत क्रिकेटर बताया है. उन्होंने कहा कि भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में विराट का दबदबा रहेगा. वनडे विश्व कप 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेला जाना है. भारतीय टीम ने आखिरी आईसीसी ट्रॉफी 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियंस ट्रॉफी के तौर पर जीती थी लेकिन पिछले एक दशक से भारत की झोली आईसीसी टूर्नामेंट में खाली रही है.
SF में पहुंचेंगी ये 4 टीम
गेल ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘भारत ही क्यों, वेस्टइंडीज ने भी 2016 के बाद से आईसीसी खिताब नहीं जीता है. भारत के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उसे अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन भारतीय टीम पर खिताब जीतने का दबाव भी होगा क्योंकि भारत में सभी चाहते हैं कि अपनी धरती पर भारतीय टीम ही ट्रॉफी जीते.’ वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में कौन सी टीमें पहुंचेंगी, यह पूछने पर गेल ने कहा, ‘ये बताना बहुत मुश्किल है लेकिन मुझे लगता है कि भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड और न्यूजीलैंड चार टीमें होंगी.'
विराट का दबदबा
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए कोहली के साथ खेल चुके गेल ने कहा कि इस टी20 लीग के जरिए खराब दौर को अलविदा कहने के बाद भारत का पूर्व कप्तान वर्ल्ड कप में भी हावी रहेगा. उन्होंने कहा, ‘केवल विराट ही नहीं बल्कि हर खिलाड़ी खराब दौर से गुजरता है. मुश्किल दौर ज्यादा देर नहीं रहता लेकिन मजबूत खिलाड़ी लंबे चलते हैं. विराट मानसिक और शारीरिक रूप से दृढ हैं. वह वर्ल्ड कप में भी उसी लय को कायम रखकर हावी रहेंगे.’ कोहली ने आईपीएल 2023 में 14 मैचों में 53.25 की औसत से 639 रन बनाए थे जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल रहे.
छोटी टीमों को भी समान भुगतान की जरूरत
खिलाड़ियों के टेस्ट क्रिकेट की बजाय टी20 को तरजीह देने के बारे में पूछने पर दुनियाभर में फ्रेंचाइजी लीग खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा, ‘पिछले कुछ साल में सब कुछ बदल गया है. क्रिकेट में अब इतना पैसा है कि ये बड़ा व्यवसाय बन गया है. दुखद यह है कि बड़ी 2-3 टीमों (भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया) की ही दबदबा है जिससे क्रिकेट खत्म हो रहा है. छोटी टीमों को भी समान भुगतान की जरूरत है ताकि नई प्रतिभायें सामने आएं. महिला क्रिकेट को भी समान भुगतान की जरूरत है. उन्हें उतना पैसा नहीं मिल पा रहा जिसकी वे हकदार हैं.’