Nitish Kumar Announcement on Govt Job: खिलाड़ियों के लिए गुरुवार को एक बड़ा ऐलान बिहार सरकार की ओर से किया गया है. अब जो खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की स्पर्धाओं में पदक जीतेगा, उसे बिहार की सरकार नौकरी देगी. ये घोषणा राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की है. उन्होंने कहा है कि नौकरी भी 'ग्रेड-वन' स्तर की दी जाएगी. इस खबर से राज्य का खेल जगत काफी खुशी महसूस कर रहा होगा.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार ने किया ऐलान


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को घोषणा की कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में पदक लाने वाले राज्य के खिलाड़ियों को ‘बिहार प्रशासनिक सेवा’ और ‘बिहार पुलिस सेवा' में ग्रेड-1 की नौकरी दी जाएगी. पटना में पाटलिपुत्र खेल परिसर में 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट (एनआईडीजेएएम) का उद्घाटन करते हुए नीतीश ने कहा, ‘राज्य सरकार की ओर से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में हिस्सा लेकर पदक जीतने वाले और प्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को नौकरी दी जाएगी.’


अभी तक मिल रही थी ग्रुप-सी की नौकरी


नीतीश कुमार ने बताया कि अभी राज्य सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप-सी की नौकरी दे रही थी लेकिन अब ग्रेड-1 की नौकरी मिलेगी. उन्होंने कहा, ‘अभी राज्य सरकार पदक विजेताओं को ग्रुप-सी की नौकरी दे रही थी. अब अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में ग्रेड ‘‘वन’’ की नौकरी प्रदान की जाएगी.’


इस परियोजना के लिए 740 करोड़ रुपये जारी


सीएम नीतीश कुमार ने आगे कहा कि राज्य सरकार राजगीर में एक अत्याधुनिक अंतरराष्ट्रीय खेल स्टेडियम और खेल विश्वविद्यालय का निर्माण कर रही है. उन्होंने जानकारी दी कि राज्य सरकार राजगीर परियोजना के लिए 740 करोड़ रुपये पहले ही जारी कर चुकी है.


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं