Legends League Cricket 2023: क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दुनिया के कई धाकड़ खिलाड़ी संन्यास के बाद एक बार फिर मैदान पर दिखाई देने वाले हैं. लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने शनिवार को एलएलसी मास्टर्स के लिए छह और पूर्व क्रिकेटरों रॉस टेलर, जैक्स कैलिस, ब्रेट ली, अब्दुर रज्जाक, तिलकरत्ने दिलशान और परविंदर अवाना की भागीदारी की पुष्टि की है, जो 27 फरवरी से 8 मार्च तक कतर में खेला जाएगा. आयोजकों के मुताबिक, एलएलसी मास्टर्स के दौरान कुल आठ मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम ग्रुप स्तर पर 4 मैच खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये बड़े मैच विनर एक-साथ खेलते आएंगे नजर


टेलर, कैलिस, ली, रज्जाक, दिलशान और अवाना के अलावा, पुष्टि किए गए खिलाड़ियों की सूची में शेन वॉटसन, उपुल थरंगा, एल्बी मोर्केल, केविन ओब्रायन, शोएब अख्तर, क्रिस गेल और एस श्रीसंत शामिल हैं. कैलिस ने एक मीडिया विज्ञप्ति में कहा, 'मैं एलएलसी में वापस लौटने के लिए रोमांचित हूं, दुनिया भर से मेरे इतने सारे दोस्तों के साथ और उनके खिलाफ खेलने का मौका वास्तव में रोमांचक है. हम बहुत प्रतिस्पर्धी लोग हैं. इसलिए मुझे कोई संदेह नहीं है कि यह एक बेहद सफल अभियान होगा.'


एलएलसी मास्टर्स की टीम में शामिल ये खिलाड़ी


खिलाड़ियों के लिए एलएलसी के आंकड़ों के मुताबिक, रॉस का पिछला सीजन 178 के स्ट्राइक रेट पर 248 रनों के साथ बहुत सफल रहा था. दिलशान ने दोनों सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया है और 137.67 की स्ट्राइक रेट से 210 रन बनाए हैं और साथ ही दो विकेट भी लिए हैं. टेलर ने कहा, 'मैंने पिछले सीजन का पूरा लुत्फ उठाया और विजेता टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं. एलएलसी मास्टर्स में फिर से खेलने के लिए उत्सुक हूं.'


ब्रेट ली-अब्दुर रज्जाक ने दिया ये बयान


पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली और पाकिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी अब्दुर रज्जाक भी एलएलसी के एक और सीजन के लिए उत्साहित हैं. ली ने कहा, 'मैं एक और सीजन के लिए फिर से लीजेंड्स लीग के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं और एक शानदार टूर्नामेंट होने जा रहा है. वहीं, अब्दुर रज्जाक ने बताया, 'मैं एलएलसी मास्टर्स में खेलने के लिए उत्सुक हूं, मैं एलएलसी में कुछ दिग्गजों का अनुसरण कर रहा हूं और मैं उनके साथ खेलकर खुश हूं. इसमें शामिल होना वास्तव में रोमांचक है और मैं इन लोगों के साथ मैदान साझा करने का इंतजार नहीं कर सकता.'


भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं