Brian Lara World Record : वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं, वह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड के बादशाह हैं. उन्होंने एक मैच में धांसू बैटिंग करते हुए यह रिकॉर्ड बनाया था. लारा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की एक पारी में 400 रन बनाए हैं. इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को आज तक कोई भी बल्लेबाज तोड़ना तो दूर बराबरी भी नहीं कर पाया है. आइए बताते हैं उनके नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के भी बादशाह हैं लारा


दरअसल, ब्रायन लारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 1994 में वारविकशायर के लिए खेलते हुए डरहम के खिलाफ नाबाद 501 रन की अद्भुत पारी खेली थी. दुनिया में कोई और बल्लेबाज फर्स्ट क्लास में 500 रन की भी पारी नहीं खेल सका है. दूसरे नंबर पर लारा के बाद पाकिस्तान के हनीफ मोहम्मद का नाम है, जिन्होंने 1959 में हुए एक मैच में 499 रन की पारी खेली थी. दिग्गज डॉन ब्रैडमैन 452 रन के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं.


सबसे तेज 10000 रन किए पूरे


ब्रायन लारा दुनिया में सबसे तेज 10000 टेस्ट रन पूरे करने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 195 पारियों में यह आंकड़ा छू लिया था. भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम उनके बाद आता है. हालांकि, उन्होंने भी इतनी ही पारियों में 10000 टेस्ट रन पूरे कर लिए थे.


इस एलीट लिस्ट में भी नाम


ब्रायन लारा दुनिया के उन चार चुनिंदा बल्लेबाजों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा 2-2 तिहरे शतक ठोके हैं. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन ने सबसे पहले यह कमाल किया था. भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी टेस्ट में दो तिहरे शतक जमाए हैं. वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज क्रिस गेल भी दो बार टेस्ट में ऐसा कर चुके हैं.