Champions Trophy Latest Update: चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर गतिरोध समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है. टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच होने वाला है, लेकिन अब तक शेड्यूल जारी नहीं हुआ है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपनी टीम को सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया है. इसके बाद से 'हाइब्रिड मॉडल' को लेकर चर्चा हो रही है. आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को इस बारे में बताया है. इसके बावजूद अभी तक पीसीबी तैयार नहीं हुआ है. वह रोज नई-नई शर्तों के साथ सामने आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तान ने रख दी नई शर्त


अब यह माना जा रहा है कि बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल आ सकता है. इन सब के बीच पाकिस्तान ने अब एक नई शर्त रख दी है. पीसीबी ने कथित तौर पर भविष्य के ICC टूर्नामेंटों के लिए हाइब्रिड मॉडल पर आईसीसी से लिखित आश्वासन मांगा है. गतिरोध के बीच, PCB ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार करने पर सहमति व्यक्त की है, जिसमें भारत अपने मैच दुबई में खेलेगा जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल या फाइनल में पहुंचती है तो वह मुकाबला भी दुबई में होगा.


ये भी पढ़ें: असंभव: मुश्किल ही नहीं...नामुमकिन है विराट कोहली के 12 कैप्टेंसी रिकॉर्ड्स को तोड़ना! दूर-दूर तक नहीं रोहित शर्मा


जल्द हो जाएगा फैसला


सूत्रों ने सोमवार को आईएएनएस को बताया, ''पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) भारत द्वारा आयोजित भविष्य के अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए हाइब्रिड मॉडल के संबंध में आईसीसी से लिखित आश्वासन चाहता है. चैंपियंस ट्रॉफी पर निर्णय बुधवार तक होने की संभावना है.'' इस मामले पर किसी आम सहमति पर पहुंचने से पहले पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने रविवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात की. नकवी ने बार-बार कहा था कि किसी भी समझौते पर सहमत होने से पहले पीसीबी सरकार से परामर्श करेगा.


ये भी पढ़ें: पिता क्रिकेटर...दो भाई इंग्लैंड के धुरंधर, अब तीसरे को इस देश की टीम में मिली एंट्री


टूर्नामेंट में खेलेंगी 8 टीमें


चैंपियंस ट्रॉफी 2025 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जानी ह, लेकिन बीसीसीआई द्वारा यह कहे जाने के बाद कि उसे पाकिस्तान में जाकर मैच खेलने के लिए भारत सरकार की सहमति नहीं मिली है, यह अनिश्चितता में आ गई है. टूर्नामेंट में आठ टीमें भाग लेंगी, जिनमें से चार टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में खेलेंगी, जिसके बाद खिताबी मुकाबला होगा. पिछले साल भारत द्वारा देश की यात्रा करने से इनकार करने के बाद पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल में पुरुषों के 50 ओवर के एशिया कप की मेजबानी की थी. भारत ने सेमीफाइनल और फाइनल सहित टूर्नामेंट के अपने सभी मैच श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में खेले थे. टीम इंडिया चैंपियन बनी थी.