Chennai Super Kings vs Delhi Capitals: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आईपीएल के मौजूदा सीजन (IPL-2023) का 55वां मैच खेला जा रहा है. चार बार की चैंपियन टीम अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) से भिड़ रही है. मैच में  सीएसके के कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कप्तान ने सुधारी अपनी गलती


सीजन के इस अहम मुकाबले में चेन्नई टीम के कप्तान धोनी ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले गेंदबाजी के लिए कहा. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने प्लेइंग-11 में बदलाव को लेकर जानकारी दी. उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर किया जो सीजन में लगातार फ्लॉप साबित हुआ है. बता दें कि दिल्ली टीम का सीजन में प्रदर्शन बेहद खराब रहा है और उसने अभी तक 10 में से 6 मैच हारे हैं. 


इस खिलाड़ी को किया बाहर


जिस खिलाड़ी का जिक्र किया जा रहा है, वह कोई और नहीं बल्कि आईपीएल में शतक ठोकने वाले मनीष पांडे हैं. मनीष ने मौजूदा सीजन में लगातार खराब प्रदर्शन किया है. वह 8 मैचों की 7 पारियों में महज 133 रन बना पाए हैं, जिनमें एक अर्धशतक भी शामिल है. मनीष आईपीएल में शतक ठोकने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं लेकिन मौजूदा सीजन में उनका बल्ला एकदम शांत दिखाई पड़ा है. टॉस हारने के बाद दिल्ली के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा, 'विकेट थोड़ा सूखा लग रहा है, हमें अपनी पावरप्ले बल्लेबाजी पर काम करना है. जितना हो सके इस विकेट पर कोशिश करनी होगी. टीम में एक बदलाव है- ललित यादव को मनीष पांडे की जगह मौका दिया गया है.'


दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिले रॉसो, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा


चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे और महेश थीक्षाणा