CSK vs SRH Match Highlights: CSK vs SRH Match Highlights: आईपीएल 2024 के 46वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से हुआ. अपने घरेलू मैदान चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला यह मुकाबला चेन्नई ने 78 रन से अपने नाम कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स को यह जीत लगातार दो मैच हारने के बाद मिली है. हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी जो फैसला बिल्कुल भी उनके पक्ष में नहीं गया. चेन्नई के बल्लेबाजों ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 212 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद के बल्लेबाज पूरे ओवर खेले बिना ही 134 रन पर ऑलआउट हो गए. हैदराबाद की यह लगातार दूसरी हार है. वहीं, जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंकतालिका में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋतुराज का गरजा बल्ला


ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 54 गेंद में 98 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और तीन छक्के शामिल रहे. वहीं डेरिल मिचेल के बल्ले से 32 गेंद में 52 रन की पारी निकली. उन्होंने 7 चौके और एक छक्का जमाया. शिवम दुबे ने 20 गेंदों का सामना करते हुए चार छक्के और एक चौका जमाया और नाबाद 39 रन की पारी खेली. धोनी 5 रन बनाकर नाबाद रहे. हैदराबाद के गेंदबाज कुछ खास नहीं कर सके. भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट को एक-एक सफलता मिली. बाकी गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं हो सके.


हैदराबाद की फ्लॉप बल्लेबाजी


टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम पूरे ओवर खेल बना ही 134 रन पर ऑल आउट हो गई. ऐडन मारक्रम टीम के टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 26 गेंद में 32 रन बनाए. हेनरिक क्लासेन 20 रन बनाने में ही कामयाब रहे. विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा इस मैच में फ्लॉप रहे. दोनों ने क्रमशः 13 और 15 रन बनाए. टीम के अन्य बल्लेबाज भी सस्ते में आउट हो गए जिससे हैदराबाद को हार मिली.


CSK गेंदबाजों का कमाल


चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तुषार देशपांडे ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में मात्र 27 रन लेकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. वहीं, मुस्तफिजुर रहमान ने 2.5 ओवर में सिर्फ 19 रन दिए और दो महत्वपूर्ण विकेट भी झटके. रवींद्र जडेजा और  शार्दुल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला. यॉर्कर स्पेशलिस्ट मथीशा पथिराना को 2 सफलताएं मिलीं. उन्होंने दो ओवर में मात्र 17 रन दिए.


टॉप-4 में CSK की एंट्री


चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. चेन्नई ने अब तक 9 मैच खेले हैं, जिसमें से पांच जीते हैं और चार में उसे हार मिली है. चेन्नई सुपर किंग्स के 10 अंक हैं. वहीं, हैदराबाद को सीजन की चौथी हार झेलनी पड़ी है. हैदराबाद की टीम 9 मैचों में पांच जीत और 4 हार के साथ चौथे पायदान पर है. प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर राजस्थान रॉयल्स की टीम है, जिसने 9 मैचों में 8 की दर्ज की हैं और 16 अंक हैं.