Chris Gayle on Mayank Agarwal: भारत का एक ऐसा खिलाड़ी जिसने अच्छे प्रदर्शन के दम पर खुद को साबित किया, लेकिन अब उसके लिए टीम के दरवाजे करीब-करीब बंद हो गए. वनडे टीम से दो साल से बाहर इस खिलाड़ी को अब टेस्ट में भी मौके मिलने बंद हो गए हैं. उनके साथ आईपीएल टीम ने भी 'नाइंसाफी' की और पिछले सीजन के बाद रिलीज कर दिया. अब धुरंधर क्रिस गेल ने इस भारतीय बल्लेबाज को आईपीएल टीम से बाहर किए जाने पर बात की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गेल भी थे निराश


टी20 के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक क्रिस गेल IPL टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के पिछले साल के कप्तान मयंक अग्रवाल को ‘रिलीज’ किए जाने के तरीके से काफी निराश थे. यह गेल की भी पूर्व टीम है. उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी में हास्यास्पद स्तर तक ‘बाहर करके बदलाव’ करने की प्रवृति है. मयंक ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच में शीर्ष बल्लेबाजी क्रम में जॉनी बेयरस्टो को शामिल करने के लिए अपने ओपनिंग स्लॉट का त्याग कर दिया. फिर आईपीएल मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया.


'मयंक के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया'


गेल ने पीटीआई से कहा कि फ्रेंचाइजी ने मयंक के साथ सही व्यवहार नहीं किया. उन्हें उम्मीद है कि शुक्रवार को होने वाले मिनी ऑक्शन में इस बल्लेबाज को अच्छी-खासी रकम में खरीदा जाएगा. गेल ने ऑक्शन से पहले ‘जियो सिनेमा’ की ओर से आयोजित इस बातचीत में कहा, ‘मयंक को निश्चित रूप से खरीदा जाएगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मुझे बहुत निराशा होगी क्योंकि वह इतने आक्रामक खिलाड़ी हैं. वह (मयंक) पंजाब द्वारा रिटेन नहीं किए जाने से खुद काफी हताश हुए होंगे. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए काफी त्याग किया था और अब उनके साथ इस तरह का व्यवहार करना निराशाजनक है. मुझे उम्मीद है कि टीमें अब भी भरोसा करती हैं और उन्हें अच्छी राशि मिलेगी. वह बेहतरीन ‘टीम मैन’ भी हैं.’


पंजाब का खराब प्रदर्शन


टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के बावजूद मयंक को पिछले सीजन के बाद टीम ने रिलीज कर दिया था. मयंक भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सके और 13 मैचों में 196 रन ही बना पाए. पंजाब की टीम लगातार चौथे सीजन में छठे स्थान पर रही. अभी तक टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. साल 2014 के सीजन में पंजाब टीम फाइनल में पहुंची थी. (Input: PTI)


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं