कराची: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2020) में कराची किंग्स (Karachi Kings) ने पहली बार खिताब अपने नाम किया है. जीत के बाद कराची के मुख्य कोच वसीम अकरम (Waseem Akram) ने अपनी टीम की पहली खिताबी जीत को दिवंगत डीन जोन्स (Dean Jones) को समर्पित किया है जिनका पिछले महीने दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज जोन्स पीएसएल 2020 से पहले कराची किंग्स से मुख्य कोच के रूप में जुड़े थे और फरवरी-मार्च में लीग मैचों के दौरान मौजूद थे लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण को स्थगित कर दिया गया.


 



आईपीएल (IPL 2020) के दौरान मुंबई में जोन्स (Dean Jones) के निधन के बाद अकरम (Waseem Akram) कोच के रूप में कराची किंग्स टीम से जुड़े.


अकरम (Waseem Akram) ने एक टेलीविजन चैनल से कहा, ‘यह ऐसा साल है जिसे मैं लंबे समय तक नहीं भूल सकता. यह मेरे लिए दुख और खुशी दोनों लेकर आया. कल रात डीनो (डीन जोन्स) की बेहद कमी खली’.


 



उन्होंने कहा, ‘डीनो कराची किंग्स और पीएसएल का अभिन्न हिस्सा थे. मुझे मुख्य कोच का पद संभालना पड़ा लेकिन मैं उसके जज्बे और प्रतिबद्धता की जगह कभी नहीं ले सकता’.


 



कराची किंग्स (Karachi Kings) ने फाइनल में लाहौर कलंदर्स को पांच विकेट से हराकर पहली बार पीएसएल खिताब जीता.


कप्तान इमाद वसीम और टीम के सदस्य बाबर आजम ने भी पीएसएल की खिताबी जीत जोन्स को समर्पित कहा कि यह उनकी सर्वश्रेष्ठ श्रद्धांजलि है.


(इनपुट-भाषा)