Collins Obuya: 2003 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलने वाले खिलाड़ी का संन्यास, 23 साल लंबे करियर को दिया विराम
केन्या के ऑलराउंडर कोलिंस ओबुया ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. बता दें कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में केन्या की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में इस ऑलराउंडर ने अहम भूमिका निभाई थी.
Collins Obuya Retirement: केन्या के ऑलराउंडर कोलिंस ओबुया ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. बता दें कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2003 में केन्या की टीम को सेमीफाइनल तक पहुंचाने में इस ऑलराउंडर ने अहम भूमिका निभाई थी. 2001 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. अब उन्होंने अपने 23 साल लंबे इंटरनेशनल करियर को विराम देने का फैसला किया है.
रिटायरमेंट पर बोले कोलिंस
42 वर्षीय कोलिंस ओबुया ने आईसीसी के हवाले से कहा, 'मैंने 23 साल बाद खेल से संन्यास लेने का फैसला किया है. केन्या के लिए खेलना एक बड़ा सम्मान है. मैं अपने सभी साथी और अपने परिवार को धन्यवाद देना चाहता हूं, जो हमेशा मेरे साथ रहे. यह मेरे लिए एक शानदार करियर रहा है. इतने लंबे समय तक खेलने में सक्षम होना बहुत खास है. मुझे अपने करियर पर बहुत गर्व है, लेकिन अब समय आ गया है कि मैं घर पर अपनी कोचिंग पर ध्यान दूं और क्रिकेट के लिए जो भी अच्छा कर सकता हूं वह करूं.'
ये भी पढ़ें : IPL में इतिहास रचने से सिर्फ 4 कदम दूर राशिद खान, मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुनहरा मौका
ऐसा रहा करियर
2044 वनडे रन के साथ ओबुया केन्या के उन चार खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे दर्जा छिनने से पहले फॉर्मेट में 2000 से अधिक रन बनाए हैं. उनके 1794 टी20 रन किसी भी केन्या बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक हैं. उनके नाम 60 इंटरनेशनल विकेट भी हैं. इस लेग-स्पिनिंग ऑलराउंडर की सर्वश्रेष्ठ वनडे पारी 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी, जब नाबाद 98 रन बनाए थे. केन्या के 2011 वर्ल्ड कप अभियान के बाद ओबुया को जिमी कमांडे की जगह टीम का कप्तान बनाया गया. टीम के आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2014 के लिए क्वालीफाई करने में विफल रहने के बाद उन्होंने दो साल बाद 2013 में इस्तीफा दे दिया.
ये भी पढ़ें : IPL के बीच टेस्ट में बना महारिकॉर्ड, श्रीलंकाई प्लेयर ने रचा इतिहास, 147 साल में पहली बार हुआ ऐसा
2003 वर्ल्ड कप में दिखाया शानदार खेल
2003 क्रिकेट वर्ल्ड कप में ओबुया के 5-24 ने अफ्रीकी पक्ष को अधिक मजबूत श्रीलंका टीम से लड़ने में मदद की. मैच में अरविंद डी सिल्वा, कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने के विकेट लेकर उन्होंने केन्या को 53 रन से जीत दिलाई. इस जीत से मिले महत्वपूर्ण पॉइंट्स ने केन्या को टूर्नामेंट के सुपर सिक्स स्टेज और आखिर में सेमीफाइनल तक पहुंचने में मदद की. इसके साथ ही केन्या वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने वाला एकमात्र गैर-टेस्ट खेलने वाला देश बना. ओबुया ने आखिरी मैच 23 मार्च 2024 को अफ्रीकन गेम्स में उगांडा के खिलाफ खेला. हालांकि, करियर के आखिरी मैच में वह खाता भी खोल पाने में कामयाब नहीं हो सके.
ये भी पढ़ें : 'भारतीय क्रिकेट को उसका रत्न वापस मिल गया', पंत की वापसी को इस दिग्गज ने बताया चमत्कार