Don Bradman Records: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डोनाल्ड ब्रैडमैन को अपने अंतिम टेस्ट मैच खेलने के 76 से अधिक वर्ष बीत चुके हैं. उन्हें गुजरे हुए 24 साल हो चुके हैं. ब्रैडमैन अभी भी क्रिकेट की दुनिया में सबसे सम्मानित व्यक्ति बने हुए हैं. 27 अगस्त 1908 को जन्मे ब्रैडमैन ने अपना टेस्ट डेब्यू 20 साल की उम्र में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के खिलाफ किया था. उन्होंने पहली पारी में 18 और दूसरी पारी में एक रन बनाए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ड्रॉप होने के बाद की थी धमाकेदार वापसी


ब्रैडमैन को दूसरे टेस्ट में ड्रॉप कर दिया गया था. उस समय किसी को पता नहीं था कि वह दुनिया के महान बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके बाद अगले ही टेस्ट में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने दुनिया को अपना टैलेंट दिखा दिया. एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट में ब्रैडमैन ने पहली पारी में 79 और दूसरी पारी में 112 रन बनाए. इस शतक से 20 वर्षीय ब्रैडमैन ने रिकॉर्ड बना दिया था. वह उस समय टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे. यह सिर्फ उन कई रिकॉर्डों की शुरुआत थी जिसे ब्रैडमैन ने अपने 18 साल के करियर में हासिल किया.


ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप में हार से आया भूचाल, हरमनप्रीत कौर से छिनेगी कप्तानी? दिग्गज प्लेयर ने कर दी हटाने की मांग


हम आपको ब्रैडमैन के बारे 10 ऐसे फैक्ट्स बता रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे...


1. ब्रैडमैन का टेस्ट क्रिकेट में औसत 99.94 है, जिसे तोड़ना असंभव लगता है. ब्रैडमैन का फर्स्ट क्लास औसत 95.14 है.


2. ब्रैडमैन ने 1936 से 1948 के बीच 24 टेस्ट मैचों में कंगारू टीम की कप्तानी की थी. इस दौरान 15 मैचों में टीम को जीत मिली थी. तीन मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. 6 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम को उस समय  "द इनविंसिबल्स" कहा जाने लगा था.


3. टेस्ट मैचों में 961 की ब्रैडमैन की बैटिंग रेट के बराबर कोई नहीं आया है.


4. ब्रैडमैन के नाम एक ही दिन में तिहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल की थी.


5. ब्रैडमैन बड़ी-बड़ी पारियां खेलने के लिए मशहूर थे. उनके नाम सबसे ज्यादा 12 दोहरे शतक हैं. उन्होंने दो तिहरे शतक भी लगाए हैं. इस मामले में वह ब्रायन लारा, क्रिस गेल और वीरेंद्र सहवाग के साथ पहले स्थान पर हैं.


ये भी पढ़ें: विराट कोहली से बाबर आजम की तुलना पर अश्विन ने लगाया फुल स्टॉप, पाकिस्तानी प्लेयर को दिखाई औकात


6. अपने 52 टेस्ट करियर में ब्रैडमैन ने 6996 रन बनाए. वह अभी भी 1000 से लेकर 6000 रन तक सबसे तेजी तक पहुंचने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 7 मैचों में 1000, 15 में 2000, 23 में 3000, 31 में 4000, 36 में 5000 और 45 में 6000 रन पूरे कर लिए थे.


7. ब्रैडमैन अपनी सेवाओं के लिए नाइट की उपाधि से सम्मानित होने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बने हुए हैं. यह उन्हें 1948 में रिटायरमेंट के बाद मिला था. 


8. ऑस्ट्रेलिया के बहुत प्यार किए जाने वाले ब्रैडमैन अपने जीवित रहते हुए डाक टिकट से सम्मानित किए जाने वाले अपने देश के पहले व्यक्ति थे.


9. ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन का जीपीओ बॉक्स नंबर 9994 है, जो दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज के टेस्ट औसत के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में है.


10. 1986 में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री मल्कम फ्रेजर ने नेल्सन मंडेला से मुलाकात की थी. मंडेला उस समय केप टाउन के पोल्समूर जेल में अपने 27 साल के कारावास के 22वें वर्ष में थे. उस समय नेल्सन मंडेला ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम से पूछा था, ''फ्रेजर मुझे बताइए, क्या डोनाल्ड ब्रैडमैन अभी भी जीवित हैं?''