CSK Full Squad IPL 2025 Mega Auction: चेन्नई सुपरकिंग्स ने तैयार की खूंखार प्लेयर्स की फौज, आईपीएल ऑक्शन के बाद देख लें टीम की लिस्ट
Chennai Super Kings Full Squad: पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने जेद्दा में आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले चार मुख्य खिलाड़ियों को बरकरार रखा था. इसमें कप्तान ऋतुराज गायकवाड़, पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, ऑलराउंडर शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा और तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना शामिल हैं.
Chennai Super Kings Full Squad: पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 की नीलामी में कुछ दिलचस्प खरीदारी की. ऑक्शन के पहले दिन CSK ने सात खिलाड़ी खरीदे, जिसमें रविचंद्रन अश्विन और नूर अहमद उनके शीर्ष खिलाड़ी रहे. दूसरे दिन CSK की सबसे बड़ी खरीद पेसर अंशुल कंबोज के रूप में 3.40 करोड़ रुपये में हुई. उन्होंने सैम करन, विजय शंकर, दीपक हुड्डा सहित अन्य खिलाड़ियों को भी खरीदा.
ये 5 प्लेयर्स हुए थे रिटेन
नीलामी से पहले CSK ने पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था. उसने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (18 करोड़ रुपये), मथीशा पथिराना (13 करोड़ रुपये), शिवम दुबे (12 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (18 करोड़ रुपये) और पूर्व कप्तान एमएस धोनी (4 करोड़ रुपये) को रिटेन किया था.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Auction: पंत-अय्यर का धमाका.. दो दिन में टीमों ने लुटाए 639.15 करोड़, 10 पॉइंट में जानिए ऑक्शन की बड़ी बातें
आईपीएल 2025 ऑक्शन में CSK द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
1. डेवोन कॉनवे - 6.25 करोड़ रुपये
2. राहुल त्रिपाठी - 3.4 करोड़ रुपये
3. रचिन रवींद्र - 4 करोड़ रुपये
4. रविचंद्रन अश्विन - 9.75 करोड़ रुपये
5. खलील अहमद - 4.80 करोड़ रुपये
6. नूर अहमद - 10 करोड़ रुपये
7. विजय शंकर - 1.2 करोड़ रुपये
8. सैम करन - 2.4 करोड़ रुपये
9. शेख रशीद - 30 लाख रुपये
10. अंशुल कंबोज - 3.4 करोड़ रुपये
11. मुकेश चौधरी - 30 लाख रुपये
12. दीपक हुड्डा - 1.7 करोड़ रुपये
13. गुरजपनीत सिंह - 2.2 करोड़ रुपये
14. नाथन एलिस - 2 करोड़ रुपये
15. जेमी ओवरटन - 1.5 करोड़ रुपये करोड़
16.कमलेश नागरकोटी- 30 लाख रुपये
17. रामकृष्ण घोष- 30 लाख रुपये
18. श्रेयस गोपाल- 30 लाख रुपये
19. वंश बेदी- 55 लाख रुपये
20. आंद्रे सिद्दार्थ- 30 लाख रुपये
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025: मुंबई से लेकर गुजरात तक.. मेगा ऑक्शन के बाद ऐसा है सभी 10 टीमों का स्क्वाड, देखें लिस्ट
सीएसके ने आईपीएल ऑक्शन से पहले इन प्लेयर्स को किया था रिलीज: मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, राजवर्धन हंगरगेकर, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मिशेल सैंटनर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षाना, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान, रिचर्ड ग्लीसन, अवनीश राव अरावली, डेवोन कॉनवे.