India vs Bangladesh Test Series: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद भारत की नजर अब बांग्लादेश से खेलने पर है. टीम इंडिया अभी कुछ दिन तक ब्रेक पर रहेगी. इस दौरान भारतीय खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट में नजर आएंगे. कुछ खिलाड़ी बुची बाबू टूर्नामेंट तो कुछ दलीप ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई देंगे. इससे कई खिलाड़ियों के पास टेस्ट टीम में अपनी जगह बनाने का मौका होगा. बल्लेबाज से लेकर गेंदबाज तक अपनी जगह टीम इंडिया में बनाने के लिए उतरेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वकार यूनिस से की जाती है उमरान मलिक की तुलना


बुची बाबू टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर के लिए तेज गेंदबाज उमरान मलिक नहीं खेलेंगे. उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. वह डेंगू के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. उमरान ने पिछले आईपीएल में सिर्फ एक मैच खेला था. इससे पहले के सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सिर्फ आठ मैच खेले थे. उमरान मलिक के रन-अप की तुलना पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस से की जाती है. वह 150 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: 17 साल 112 दिन...सचिन तेंदुलकर ने अंग्रेजों के छुड़ा दिए थे छक्के, घर में घुसकर गाड़ दिया था झंडा


डेल स्टेन और इरफान पठान के साथ किया काम


आईपीएल में डेल स्टेन के साथ मिलकर काम करने के बाद उमरान ने घरेलू सीजन के दौरान पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान के साथ भी काम किया. जम्मू-कश्मीर के रणजी मुकाबलों में मौसम के खराब होने के कारण उन्होंने पूरे सीजन में केवल 47 ओवर ही गेंदबाजी की थी. इससे उनकी तैयारियों पर गहरा असर पड़ा था. अब वह इन सबसे आगे निकलकर वापसी के लिए तैयार हैं.


ये भी पढ़ें: एक बार में ही सुधर गए भारत के ये स्टार क्रिकेटर, अब इस 'छोटे' टूर्नामेंट में खेलने को हुए मजबूत


भाग्य ने नहीं दिया उमरान का साथ


उमरान ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ''मैं उस सीजन में पूरी तरह से तैयार था, लेकिन मौसम ने मेरी मदद नहीं की. फिर मैं वास्तव में आईपीएल का इंतजार कर रहा था क्योंकि आईपीएल से पहले के महीनों में मैंने बहुत कुछ हासिल किया था. दुर्भाग्य से वह भी वैसा नहीं हुआ जैसा मैं चाहता था, लेकिन इसने मुझे अभ्यास सत्रों में उन चीजों पर काम करने का समय भी दिया जो मैं करना चाहता था. अगर आप मुझसे पूछें तो मैं निश्चित रूप से एक बेहतर गेंदबाज बन गया हूं. आईपीएल के बाद मेरी हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई और जैसे ही मैं ठीक हुआ, मुझे डेंगू हो गया.''


ये भी पढ़ें: टी20 क्रिकेट में 10 साल बाद वापसी करेगा यह खतरनाक बॉलर! बल्लेबाजों के लिए है काल


आगे की तैयारी में जुटे


उमरान ने आगे की अपनी योजना को लेकर कहा, ''इन दिनों मैं नई गेंद से बहुत ज्यादा गेंदबाजी कर रहा हूं क्योंकि मेरा मानना ​​है कि स्विंग मेरी गति में बहुत बड़ा अंतर ला सकती है. मैं कुछ चीजें सीखना चाहता हूं, खासकर योजना कैसे बनानी है और उसे कैसे लागू करना है. अगर आपके पास यह है, तो आप चुनौतियों से निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार होंगे.''


ऑस्ट्रेलिया में मिल सकता है मौका


साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के महत्वपूर्ण दौरे पर भारत को जाना है. भारत वहां 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा.  उस सीरीज को ध्यान में रखते हुए सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट उमरान पर नजर रखे हुए हैं. भारत के तेज गेंदबाजी संसाधन कम होने के कारण पूरी तरह से फिट और फॉर्म में चल रहे उमरान तेज और उछाल वाली ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में एक उपयोगी खिलाड़ी हो सकते हैं. हाल ही में चेन्नई में भारत के पूर्व गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उमरान को तैयार करने की जरूरत पर बात की थी.