T20 World Cup Match Updates : T20 वर्ल्ड कप में 6 जून को ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को रोमांचक मुकाबले में 39 रन से शिकस्त दी. वहीं, दूसरे मैच में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. ऑलराउंडर मार्कस स्टेाइनिस के आक्रामक अर्धशतक और तीन विकेट की बदौलत आस्ट्रेलिया इस मैच को जीतने में सफल रही. स्टोइनिस ने 36 गेंद में नाबाद 67 रन बनाये जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 164 का स्कोर बनाया. डेविड वॉर्नर ने भी 56 रन की पारी खेली. इसके बाद स्टोइनिस ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये. ओमान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बल्ले के बाद गेंद से भी चमके स्टोइनिस


आस्ट्रेलिया के लिये नाथन एलिस ने 28 रन देकर और मिचेल स्टार्क ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिये. स्टार्क ने ओमान की पारी की तीसरी गेंद पर प्रतीक अठावले (0) को आउट कर दिया. मैदानी अंपायर द्वारा नॉटआउट दिये जाने के बाद आस्ट्रेलिया ने डीआरएस लिया, जिसमें फैसला उसके पक्ष में रहा. एलिस ने कश्यप प्रजापति (सात) को LBW आउट किया, जिस पर ओमान ने रिव्यू लिया लेकिन नाकामी हाथ लगी. स्टोइनिस ने पावरप्ले की आखिरी गेंद पर ओमान के कप्तान आकिब इलयास (18) को आउट किया, जिनका कैच विकेट के पीछे मैथ्यू वेड ने लपका. 


मार्श-मैक्सवेल और हेड रहे फ्लॉप


स्टोइनिस का अगला शिकार जीशान मकसूद (1) बने, जिन्हें पारी के आठवें ओवर में पवेलियन भेजा. अयान खान ने 30 गेंद में दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रन बनाये और सातवें विकेट के लिये 37 रन की साझेदारी की. इससे पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाये. ट्रेविस हेड (12) और कप्तान मिचेल मार्श (14) सस्ते में आउट हो गए. ग्लेन मैक्सवेल का खराब फॉर्म जारी रहा जो खाता भी नहीं खोल सके. मेहरान की गेंद पर इलयास ने उनका बेहतरीन कैच लपका. 


स्टोइनिस-वॉर्नर की बेहतरीन बैटिंग 


स्टोइनिस और वॉर्नर ने चौथे विकेट के लिये 64 गेंद में 102 रन जोड़े. आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 50 रन था जिसके बाद इन दोनों ने पारी को संभाला. वॉर्नर 56 रन की पारी के साथ ही टी20 क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के लिये सर्वाधिक रन (3,120) बनाने वाले बल्लेबाज हो गए, जिन्होंने पूर्व कप्तान आरोन फिंच को पछाड़ा. दूसरी ओर स्टेाइनिस ने 36 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और छह छक्के लगाये. ओमान के लिये मेहराल खान ने दो विकेट लिये, जबकि बिलाल खान और कलीमुल्लाह को एक एक विकेट मिला. इलयास ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन दिये, लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिला.


युगांडा ने जीता अपना मैच


युगांडा ने टी20 विश्व कप में पहली जीत दर्ज करते हुए पापुआ न्यू गिनी को लो-स्कोरिंग मैच में तीन विकेट से हराया. युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी को 77 रन पर आउट कर दिया, लेकिन जवाब में उसके पांच विकेट 26 रन पर गिर गए थे. हालांकि, उसने 10 गेंद बाकी रहते सात विकेट खोकर 78 रन बना लिये. रियाजत अली ने 33 रन बनाये, लेकिन कोई और बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका. उन्हें अपनी पारी में दो जीवनदान मिले और टीम के जीत से तीन रन दूर रहते वह आउट हो गए. उन्हें पहला जीवनदान उस समय मिला, जब युगांडा का स्कोर तीन विकेट पर आठ रन था. इसके बाद पांच विकेट पर 35 रन पर भी उन्हें जीवनदान मिला, जब चार्ल्स अमीनी ने उनका कैच छोड़ा. रियाजत और जुमा मियागी (13) ने छठे विकेट के लिये 35 रन की साझेदारी की.