India vs Australia: भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए किसी प्रैक्टिस से कम नहीं होगी. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए मंच सजा हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए कमर कस ली है. टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर मौजूद हैं. लेकिन अब डेविड वॉर्नर ने हैरतअंगेज बयान से हिलाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि वह भारत के खिलाफ खेलने के लिए तैयार हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संन्यास ले चुके वॉर्नर


दिग्गज डेविड वॉर्नर इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. लेकिन अब वह यू टर्न मारने के लिए तैयार हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने की मनसा जता दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 22 नवंबर को होगा. 38 साल के वॉर्नर बॉर्डर गावस्कर सीरीज की तैयारी करने के लिए शेफील्ड शील्ड में भी खेलने के लिए भी  तैयार हैं. 


क्या बोले वॉर्नर?


डेविड वॉर्नर ने कोड स्पोर्ट्स से कहा, 'मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा. बस फोन आने की देरी है. ईमानदारी से कहूं तो फरवरी में अपने आखिरी टेस्ट मैच के बाद से प्लेयर्स ने महज एक रेड बॉल मैच (शील्ड का पहला राउंड) खेला है. मेरी भी तैयारी लगभग वैसी ही है. अगर उन्हें इस सीरीज (बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी) के लिए वाकई मेरी जरूरत है तो मैं अगला शील्ड गेम खेलने के लिए भी तैयार हूं. मैंने सही कारणों से संन्यास लिया था और मैं खेल को खत्म करना चाहता था. लेकिन अगर उन्हें किसी की सख्त जरूरत है तो मैं तैयार हूं. मैं इससे पीछे नहीं हटूंगा.'


 ये भी पढ़ें.. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के लिए तैयार हो रहा घातक बल्लेबाज, थर-थर कांपते हैं कंगारू, BCCI ने की गलती तो..


खूंखार ओपनर की तलाश में ऑस्ट्रेलिया


डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद एक विस्फोटक ओपनर की तलाश ऑस्ट्रेलिया कर रहा है. लेकिन यदि कोई ओपनर सेलेक्टर्स का ध्यान नहीं खींचता है तो निश्चित तौर पर वह वॉर्नर की तरफ देख सकते हैं. हाल ही में स्टीव स्मिथ को भी बतौर सलामी बल्लेबाज आजमाया गया था. लेकिन वह पारी की शुरुआत करने के लिए राजी नहीं हैं. उन्होंने हाल ही में बताया था कि वह नंबर-4 पर बैटिंग करेंगे.