नई दिल्ली: बीसीसीआई (BCCI) ने बीते बुधवार को टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान कर दिया, लेकिन इस 15 सदस्यीय स्क्वाड से एक ऐसे खिलाड़ी को बाहर रखा गया जिसकी नाम क्रिकेट सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है.


इन तेज गेंदबाजों पर भरोसा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत सिर्फ 3 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर को शामिल किया गया है.


यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2021 में फिर साथ आए ये 3 यार, साथ मिलकर भारत को बनाएंगे चैम्पियन


दीपर चाहर को जगह नहीं


सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड में दीपक चाहर (Deepak Chahar) को जगह नहीं दी गई है, जिसने हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन किया गया है. उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup) के लिए टीम इंडिया (Team India) में स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है.
 




दीपक के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड


दीपक चाहर (Deepak Chahar) क्रिकेट की सबसे छोटे फॉर्मेट में वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं, उन्होंने 10 नवंबर 2019 को नागपुर (Nagpur) में बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ 3.2 ओवर में महज 7 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे. ये टी-20 इंटरनेशनल में अब तक की सबसे बेहतरीन बॉलिंग फिगर है, इस रिकॉर्ड तक कोई भी तोड़ नहीं पाया है.
 



IPL में हिट हैं दीपक


दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने आईपीएल (IPL) में भी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. पिछले ढाई आईपीएल सीजन में उन्होंने 42 विकेट हासिल किए हैं. दीपक ने अपने प्रदर्शन चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई हैं.
 




भारत को होगा नुकसान?


दीपक चाहर (Deepak Chahar) को डेथ ओवर्स (Death Overs) का स्पेशलिस्ट माना जाता है, वो आखिरी मौकों पर वापसी करने कूव्वत रखते हैं, ऐसे में 15 सदस्यीय स्क्वाड में उनका सिलेक्शन न होना चौंकाने वाली बात है. इससे टीम इंडिया (Team India) को बड़ा नुकसान हो सकता है.


 




टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.


स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर


कोच: रवि शास्त्री. 


मेंटर: एमएस धोनी.