World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. भारतीय क्रिकेट टीम के एक धुरंधर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 का टिकट नहीं मिला है. सेलेक्टर्स के इस फैसले ने मानों तूफान ही मचा दिया है. किसी को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि इस मैच विनर खिलाड़ी को वर्ल्ड कप 2023 की 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका नहीं मिलेगा. वर्ल्ड कप 2023 में ये खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा का सबसे घातक हथियार साबित होता लेकिन BCCI की सेलेक्शन कमिटी ने उसे नहीं चुना. रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस खतरनाक क्रिकेटर को भारत की वनडे टीम में खेलने का मौका दे सकते थे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेलेक्टर्स के फैसले ने अचानक खड़ा किया बवाल!


सेलेक्टर्स ने स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर को वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया में मौका नहीं दिया. दीपक चाहर का नाम वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं था. सेलेक्टर्स ने दीपक चाहर की जगह मोहम्मद सिराज को वर्ल्ड कप 2023 की टीम में शामिल किया है. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे और 24 T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश: 16 और 29 विकेट झटके हैं. दीपक चाहर पॉवरप्ले में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं. दीपक चाहर नई गेंद से विकेट लेने में माहिर हैं. वर्ल्ड कप 2023 में दीपक चाहर को मौका मिलता तो वह टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभा सकते थे. 



वर्ल्ड कप 2023 के लिए इस खिलाड़ी को नहीं दिया मौका


वर्ल्ड कप 2023 के लिए दीपक चाहर को नहीं चुनकर टीम इंडिया को बड़ा नुकसान भुगतना पड़ेगा. BCCI की सेलेक्‍शन कमिटी ने इस मैच विनर खिलाड़ी को नहीं चुनकर बड़ी गलती कर दी है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के पास शार्दुल ठाकुर के अलावा कोई ऐसा तेज गेंदबाज नहीं है, जो गेंद को दोनों तरफ से स्विंग करा सके. दीपक चाहर टीम इंडिया में इस कमी को पूरा कर सकते थे, लेकिन सेलेक्टर्स ने इस मैच विनर को मौका ही नहीं दिया. वर्ल्ड कप 2023 में स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर कहर मचा सकते थे. दीपक चाहर शुरुआती ओवरों में अपनी धारदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालने में माहिर हैं. दीपक चाहर की सबसे बड़ी खूबसूरती ये है कि वह शुरुआती और बीच के ओवरों में विकेट निकालने का टैलेंट रखते हैं. दीपक चाहर के आने से टीम इंडिया का तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट और भी मजबूत हो सकता था. 


सेलेक्टर्स ने कर दी बड़ी गलती


दीपक चाहर अगर एक छोर पर गेंदबाजी करते, तो मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों को इसका जबरदस्त फायदा मिलता. दीपक चाहर के पास रफ्तार के साथ बेहतरीन स्विंग भी है, जिसके कारण वह बल्लेबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित होते हैं. दीपक चाहर ने टीम इंडिया के लिए 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में दीपक चाहर का रिकॉर्ड और भी शानदार है. इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए 24 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 24.24 के बेहतरीन गेंदबाजी औसत से 29 विकेट चटकाए हैं. दीपक चाहर कातिलाना गेंदबाजी के साथ विस्फोटक बल्लेबाजी में भी माहिर है, जिससे भारतीय टीम को तगड़ा बैलेंस भी मिलता.